"शुभमन गिल अब फिल्मों में भी.." स्टार भारतीय क्रिकेटर इस ख़ास भूमिका में बिखेरेंगे जलवा

सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा देशभर में रिलीज होने वाली फिल्म में भारतीय-स्पाइडरमैन की भूमिका निभा रहे पवित्र प्रभाकर की पहली फिल्म होगी. इस फिल्म में शुभमन गिल एक खास भूमिका में अपना जलावा बिखेरने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
"शुभमन गिल अब फिल्मों में भी.." स्टार भारतीय क्रिकेटर इस ख़ास भूमिका में बिखेरेंगे जलवा
नई दिल्ली:

युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल “स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स” में भारतीय स्पाइडर-मैन के लिए अपनी आवाज देंगे. निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की. सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा देशभर में रिलीज होने वाली फिल्म में भारतीय-स्पाइडरमैन की भूमिका निभा रहे पवित्र प्रभाकर की पहली फिल्म होगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे गिल ने कहा कि स्पाइडर-मैन “सबसे भरोसेमंद सुपरहीरो में से एक” है. गिल इस फिल्म के हिंदी और पंजाबी संस्करण में आवाज देंगे.

क्रिकेटर ने एक बयान में कहा, “चूंकि इस फिल्म से पहली बार स्क्रीन पर भारतीय स्पाइडर-मैन का पदार्पण हो रहा है, इसलिए हिंदी और पंजाबी भाषाओं में हमारे भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर की आवाज बनना मेरे लिए एक उल्लेखनीय अनुभव है. पहले से ही, मैं अलौकिक महसूस कर रहा हूं. मैं इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”

“स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स” दो जून को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली में रिलीज होगी.
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Airport पर Delhi से Goa जा रहे IndiGo विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article