अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से विश्व कप 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही समय बाकी है. यह दोनों टीमें 2019 विश्व कप फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने थे. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो यह मुकाबला जीतकर, जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का आगाज करे. हालांकि,, न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा बेन स्टोक्स को लेकर भी अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है, कि वो टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.
कितने बजे शुरु होगा मुकाबला
यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरु होगा. विश्व कप 2023 के आगाज से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो रही है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के लिए टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा.
कैसी रहेगी पिच
अहमदाबाद में गर्मी को देखते हुए पिच में कुछ सूखापन आना तय है. शाम में फ्ल्ड लाइट्स के जलने के बाद तेज गेंदबाजों को पिच पर मदद मिलती हुई दिखी है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
कहां देखे लाइव
विश्व कप 2023 के सभी मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देखे जा सकते हैं. इसके अलावा हिज्नी हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023, ENG vs NZ: विश्व कप के पहले मैच से बाहर रह सकते हैं बेन स्टोक्स, सामने आई ये वजह
यह भी पढ़ें: "क्या यार...ये मेरा काम नहीं है.." 2019 विश्व कप फाइनल को लेकर पूछे सवाल पर Rohit ने यूं की बोलती बंद