Cricket World Cup 2023, ENG vs NZ: विश्व कप के पहले मैच से बाहर रह सकते हैं बेन स्टोक्स, सामने आई ये वजह

Cricket World Cup 2023, ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से भारत में आयोजित हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ben Stokes: बेन स्टोक्स इंग्लैंड के विश्व कप के पहले मैच से बाहर रह सकते हैं.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से भारत में आयोजित हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो रही है. इंग्लैंड मौजूदा विश्व चैंपियन है और गुरुवार को जब टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने की होगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. खबरों की मानें तो बेन स्टोक्स हिप इंजरी की समस्या के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के विश्व कप के पहले मैच से बाहर रह सकते हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोस बटलर ने बताया कि बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर फैसला टीम मैच की शुरुआत से पहले करेगी. इंग्लैंड के व्हाइट बॉल के कप्तान ने बेन स्टोक्स की चोट को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. साथ ही उन्होंने बताया कि सात सप्ताह तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम स्टोक्स को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. 

Advertisement
Advertisement

जोस बटलर ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,"यह किसी पर बड़ा जोखिम लेने का समय नहीं है. टूर्नामेंट के आखिर में, हो सकता है कि आप लोगों की चोटों के कारण अधिक जोखिम उठाएं लेकिन यह एक लंबा टूर्नामेंट होने वाला है."

Advertisement

जोस बटलर ने बेन स्टोक्स को लेकर जानकारी देते हुए कहा,"उनके हिप में हल्की सी चोट है. उम्मीद है कि हमारे लिए अच्छी खबर आए. हम देखेंगे. वह फिजियो के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जब खिलाड़ी अभ्यास के लिए आएंगे तो हमें और अधिक पता चलेगा. हम सही निर्णय लेंगे. यदि वह खेलने के लिए फिट नहीं है, तो वह खेलने के लिए फिट नहीं है. यदि वह है, तो हम यह निर्णय ले सकते हैं."

बीसीसी की रिपोर्ट की मानें तो बेन स्टोक्स अगर फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को मौका दिया जा सकता है.  हैरी ब्रूक इंग्लैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जेसन रॉय के चोटिल होने के चलते उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट के रुप में टीम में शामिल किया गया.

बेन स्टोक्स ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था और उस मैच में उन्होंने 183 रनों की पारी खेली थी. बेन स्टोक्स सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ हुए इंग्लैंड के अभ्यास मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. 32 साल का यह चैंपियन खिलाड़ी इंग्लैंड को एक बार फिर विश्व चैंपियन बनाने के लिए वनडे संन्यास से वापस आया है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इस बड़ी वजह से भारत एक बार फिर बन सकता है चैंपियन, ऐसा है पूरा गणित

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड, Sachin-Virat सब छूट सकते हैं पीछे

Featured Video Of The Day
Mark Zuckerberg के बयान पर ऐक्शन, facebook को समन! | Breaking News | NDTV India