देश के सुप्रसिद्ध गायक केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की बीते मंगलवार को अचानक से मौत हो गई. फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उनका निधन किस वजह से हुआ है. केके के अचानक निधन से पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है. बॉलीवुड से लेकर खेल, राजनीति जगत तक सभी सम्मानित व्यक्ति उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में क्रिकेट जगत के मौजूदा एवं कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है, जो कुछ इस प्रकार हैं-
युवराज सिंह (Yuvraj Singh):
पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने केके के निधन पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'जीवन कितना अनिश्चित और नाजुक है! केके के दुखद निधन के बारे में सुनकर काफी दुखी हूं. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.'
विराट कोहली (Virat Kohli):
विराट कोहली ने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हमारे जमाने के शानदार गायक को अचानक से खो दिया. उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति दिल से संवेदना.'
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman):
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'अद्भुत गायक, केके के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह अपने संगीत के माध्यम से जीवित रहेंगे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):
देश के पूर्व सलामी सहवाग ने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'केके के अचानक निधन की खबर से दुखी हूं और यह एक और उदाहरण है कि जीवन कितनी अनिश्चित है.'
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle):
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आयोजन स्थल पर अधिक गर्मी होने की वजह से यह दुर्घटना घटित हुई है. उनके निधन से पहले के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इस वीडियो में लोग उन्हें आनन-फानन में चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe