ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का मानना है कि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का कार्यकाल बढाने से पहले उनके प्रदर्शन की समीक्षा करने के क्रिकेट आस्ट्रेलियाई के फैसले में कोई बुराई नहीं है क्योंकि नियमित अंतराल पर खिलाड़ी भी इस प्रक्रिया से गुजरते हैं. लैंगर के कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला जीती और पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके कार्यकाल के विस्तार पर फैसला लेने पर शुक्रवार को विचार करेगा.
कमिंस ने कहा कि लैंगर के साथ काम करने में मजा आया लेकिन कोच के प्रदर्शन की भी समीक्षा का फैसला सही है. उन्होंने ‘सिडनी मार्निेंग हेराल्ड' से कहा ,‘‘यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ में है. लैंगर ने अपना काम बखूबी किया है और वह चार साल से पद पर हैं. उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है और इस समय उसकी समीक्षा हो रही है. इसमें कोई बुराई नहीं है.''
ICC U-19 WC 2022: कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में यश धुल और शेख रशीद ने लूटी सारी महफिल, देखें Video
उन्होंने कहा ,‘‘क्रिकेटरों के प्रदर्शन की भी हमेशा समीक्षा होती है. यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला है और हमें इंतजार करना होगा.''
इस बार IPL की नीलामी में एक मंत्री भी बिकाऊ...
.