पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान
नई दिल्ली:
क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की उपस्थिति में शुक्रवार को यहां दिल्ली पब्लिक स्कूल में पठान क्रिकेट अकादमी ने अपने नये केंद्र की शुरुआत की. यह पठान बंधुओं यूसुफ और इरफान की अकादमी है जो क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाने के लिये अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करेगी. पठान क्रिकेट अकादमी का यह देश में 28वां केंद्र है.
इस अवसर पर अकादमी के निदेशक यूसुफ ने कहा, ‘‘हम इच्छुक क्रिकेटरों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि ईटानगर और आसपास के क्षेत्रों के युवा क्रिकेटरों की यह पहली पसंद होगी.''
भारत के इस पूर्व आलराउंडर के अनुसार उनकी अकादमी से निकले 80 से अधिक क्रिकेटर राज्य और जिलास्तर की टीम में चयनित हुए हैं.
विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे
.
Featured Video Of The Day
BREAKING: Himachal के Kinnor में Shongtong Karchham Power Project का Tunnel लीक, पूरे इलाके में भरा पानी