अरुणाचल प्रदेश में पठान बंधुओं की क्रिकेट अकादमी शुरू

क्रिकेटर यूसुफ पठान की उपस्थिति में शुक्रवार को यहां दिल्ली पब्लिक स्कूल में पठान क्रिकेट अकादमी ने अपने नये केंद्र की शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान
नई दिल्ली:

क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की उपस्थिति में शुक्रवार को यहां दिल्ली पब्लिक स्कूल में पठान क्रिकेट अकादमी ने अपने नये केंद्र की शुरुआत की. यह पठान बंधुओं यूसुफ और इरफान की अकादमी है जो क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाने के लिये अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करेगी. पठान क्रिकेट अकादमी का यह देश में 28वां केंद्र है. 

इस अवसर पर अकादमी के निदेशक यूसुफ ने कहा, ‘‘हम इच्छुक क्रिकेटरों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि ईटानगर और आसपास के क्षेत्रों के युवा क्रिकेटरों की यह पहली पसंद होगी.''

IPL 2022: यहां जानें जेसन होल्डर को कौन सा भारतीय व्यंजन है पसंद, कैरेबियन स्टार इस एक्टर का है दीवाना, देखें Video

भारत के इस पूर्व आलराउंडर के अनुसार उनकी अकादमी से निकले 80 से अधिक क्रिकेटर राज्य और जिलास्तर की टीम में चयनित हुए हैं. 

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड से हिमाचल तक हिमस्खल ने बढ़ाई मुश्किल | MetroNation@10
Topics mentioned in this article