COVID Omricron variant: बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रखी बात, तो केंद्रीय मंत्री ने दी यह सलाह, देखें दौरे का Shedule

COVID Omricron variant: बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि अभी भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. दोनों ही बोर्ड एक-दूसरे के लगातार संपर्क में हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बीसीसीआई का लोगो
नयी दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि दोनों देशों के बीच आगामी सीरीज और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर दोनों बोर्डों के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है. दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार को कोविड-19 का नया वैरिएंट पाए जाने के बाद बाकी देशों के लिए वॉर्निंग जारी कर दी है. वहीं, भारत की ए टीम भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जबकि इसी देश में खेले जाने वाला जूनियर महिला हॉकी विश्व कप भी स्थगित हो गया है, तो भारतीय मीडिया और खेलप्रेमियों में भारत ए टीम के खिलाड़ियों और आगामी सीनियर टीम के दौरे को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंता है. 

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल ने 'ललचाई गेंद' पर लेथम को करवाया स्टंप, 5 रन से शतक से चूके, देखें Video

इसी पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि अभी भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. दोनों ही बोर्ड एक-दूसरे के लगातार संपर्क में हैं. दोनों ही बोर्डों के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा और सेहत शीर्ष प्राथमिकता है. हम बाराकी से हालात पर नजर रखे हुए हैं. धूमल बोले कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो कुछ भी किए जाने की जरूरत होगी, वह किया जाएगा. अब दर्शकों को मैदान में आने की इजात होगी या नहीं, तो यह अलग बात है. पहली प्राथमिकता यह है कि मैचों का आयोजन हो. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  साहा की जगह विकेटकीपिंग कर रहे केएस भरत ने लिया गजब का कैच, गेंदबाज अश्विन भी चौंके- Video

Advertisement

इससे पहले बीसीसीआई के पूर्व बॉस और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बागपत में एक कार्यक्रम में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को भेजने से पहले भारत सरकार के साथ बीसीसीआई को मशविरा करना चाहिए. एक ऐसे देश में भारतीय टीम को भेजना सही नहीं है, जहां कोविड का नया वैरिएंट मिला है. भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे तीन टेस्ट, चार टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. दौरे के कार्यक्रम पर भी नजर दौड़ लें: 

Advertisement

पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग

दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल

दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल

चौथा टी20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 NDTV Conclave में Tigmanshu Dhulia, Amit Rai और Avneesh Avasthi के साथ खास बातचीत