T20 WC 2024: भारत ने क्यों चुना चार स्पिन गेंदबाज़? वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज ने बयान से मचाई हलचल

Team India T20 WC 2024: भारत ने कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम में रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Courtney Walsh on Team India T20 WC 2024

Courtney Walsh on Team India T20 WC: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में चार स्पिनरों को चुने जाने से हैरान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि स्पिन गेंदबाजी भारत की ताकत है. भारत ने कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम में रखा है. वॉल्श ने यहां बिग क्रिकेट लीग के लांच से इतर कहा ,‘‘ भारतीय टीम में चार स्पिनरों को चुने जाने से मैं हैरान नहीं हूं . यह उनकी ताकत है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज ने भी तीन स्पिनर चुने हैं . हालात अलग होंगे और हर कोई टीम में संतुलन चाहता है.''

वॉल्श ने कहा कि भारत के पास स्पिनरों के साथ अच्छा तेज आक्रमण भी है. उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. अधिकांश टीमों के पास है. यह बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा. अधिकांश टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं.'' वॉल्श ने कहा ,‘‘ शायद यह टूर्नामेंट बल्लेबाजों का होगा. यह कहना कठिन है कि कौन जीतेगा और कौन सा गेंदबाज सबसे प्रभावी होगा. अपनी रणनीति पर बखूबी अमल करने वाली टीम ही जीतेगी.''

वेस्टइंडीज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा खेलेंगे . यह अच्छी संतुलित टीम है और मुझे आशा है कि वे बेहतरीन क्रिकेट खेलेंगे. ग्रुप आसान नहीं है लेकिन सुपर सिक्स में पहुंचने पर अच्छा मौका होगा.'' यह पूछने पर कि जसप्रीत बुमराह को क्या सलाह देंगे, वॉल्श ने कहा ,‘‘ फिट रहो और मजा करो. जितना खेलोगे, उतना ही अनुभव मिलेगा. चोटों से ढंग से निपटने से अधिक फिट, मजबूत और बेहतर बनोगे.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Chhatarpur में 77 साल के बुजुर्ग को Doctor ने पीटा | Viral Video