County XI v Ind XI: लॉलीपॉप गेंद पर बोल्ड हुए मयंक अग्रवाल, आउट होने के बाद देखने लगे पिच- video

County XI v Ind XI: काउंटी इलेवन के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड की काउंटी टीम के खिलाफ 3 दिन का अभ्यास मैच खेल रही है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मयंक अग्रवाल हुए बोल्ड

County XI v Ind XI: काउंटी इलेवन के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड की काउंटी टीम के खिलाफ 3 दिन का अभ्यास मैच खेल रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पिच पर भारत के दोनों ओपनर्स 13 ओवर्स के अंदर आउट हुए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sahrma) केवल 9 रन बनाकर लिंडन जेम्स की शॉर्ट गेंद पर कैच आउट कर लिए गए तो वहीं, मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) लिंडन जेम्स की लॉलीपॉप गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. मयंक ने 35 गेंद पर 28 रन की पारी खेली है. अपनी पारी में मंयक ने 6 चौके जमाए. जिस गेंद पर मयंक बोल्ड हुए वो बेहद ही कमाल की रही.  

काउंटी XI Vs भारत XI: रोहित शर्मा कर रहे हैं कप्तानी, प्लेइंग XI, यहां पर देखें लाइव मैच

Advertisement

दरअसल बल्लेबाज मयंक बल्ले से रक्षात्मक शॉट खेलकर गेंद को रोकना चाहते थे लेकिन गेंदबाज की गेंद पिच पर टप्पा खाते ही अंदर की ओर गई और स्टंप पर जाकर लगी. जिससे मयंक बोल्ड हो गए. डरहम क्रिकेट ने मयंक के बोल्ड आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मयंक बोल्ड होने के बाद पिच को देखने लगे, उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि कैसे वो साधारण गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.  

Advertisement

धवन की कप्तानी के मुरीद हुए सहवाग, बोले- जो द्रविड़ किया करते थे 'गब्बर' ने वही रोल निभाया

Advertisement

बता दें कि काउंटी XI के खिलाफ मैच में अश्विन, विराट कोहली और रहाणे नहीं खेल रहे हैं. टेस्ट सीरीज से पहले यह अभ्यास मैच काफी अहम साबित होने वाला है. भारतीय टीम 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND Vs AUS CT 2025 Semfinal: 264 रन पर सिमटी Australia, जानिए क्या बोले भारतीय फैंस?
Topics mentioned in this article