County Select XI vs Indians: प्रैक्टिस मैच में डरहम काउंटी के लिए खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान, भारत के लिए नहीं

County Select XI vs Indians: अगले महीने खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारत और डरहम काउंटी और भारत के बीच तीन दिनी प्रैक्टिस मैच मंगलवार से शुरू हुआ. भारतीय इलेवन में विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को शामिल नहीं किया गया, तो वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान मेजबान टीम के लिए खेल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वॉशिंगटन सुंदर प्रथम श्रेणी मैच में डरहम के लिए खेल रहे हैं
नई दिल्ली:

इंग्लैंड दौरे में टीम विराट अगस्त 4 से पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है. मंगलवार को ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय इलेवन ने डरहम काउंटी के खिलाफ दिन दिनी प्रैक्टिस मैच का आगाज किया. इस मुकाबले में विराट और रहाणे नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मैनजेमेंट चाहता है कि हर खिलाड़ी सीरीज से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस हासिल कर ले. और इसके लिए रास्ता यह निकाला गया कियुवा आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को काउंटी XI में शामिल किया गया. मतलब ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. 

मंगलवार को चेस्टर-लि-स्ट्रीट में शुरू हुए इस तीन दिनी प्रैक्टिस मुकाबले में इसी पहलू को मैनेजमेंट ने ध्यान में रखा. और यही कारण रहा कि वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान को अच्छा अभ्यास दिलाने के मद्देनजर इन दोनों को डरहम की टीम में जगह दिलायी गयी. 

बता दें कि इस मुकाबले को प्रथण श्रेणी मैच का दर्जा दिया गया है. इसका मतलब यह है कि टॉस होने के बाद इलेवन में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. बहरहाल, यह भी सच है कि पहले टेस्ट से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों के पास स्तरीय प्रैक्टिस मैच हासिल करने का यही एकमात्र मौका था.  हालांकि, ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय बबल का हिस्सा बन  रहेंगे. इसका मतलब यह है कि ब्रेक के दौरान आवेश और सुंदर भारतीय ड्रेसिंग रूम में जाएंगे, काउंटी के नहीं. 

VIDEO: हाल ही में कैफ ने श्रीलंंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result के बाद PM Modi और Devendra Fadnavis की तुलना क्यों होने लगी?