करुण नायर की किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन

Umesh Yadav Karun Nair County Championship 2023: नॉथेम्प्टनशायर और सर्रे के बीच मैच के दौरान करुण की यह तूफानी पारी आई है. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाने वाले करुण को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज ने हिम्मत नहीं हारी है और काउंट्री क्रिकेट खेलकर अपनी काबिलियत को फिर से साबित करने में लगे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Karun Nair का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जलवा

Umesh Yadav Karun Nair County Championship 2023: काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2023) में बुधवार को नॉथेम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए करुण नायर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और  238 गेंदों पर नाबाद 144 रन की पारी खेली, अपनी पारी में करुण ने 22 चौके और 2 छक्के लगाए. नॉथेम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए करुण का यह पहला शतक है. बता दें कि नॉथेम्प्टनशायर और सर्रे के बीच मैच के दौरान करुण की यह तूफानी पारी आई है. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाने वाले करुण को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज ने हिम्मत नहीं हारी है और काउंट्री क्रिकेट खेलकर अपनी काबिलियत को फिर से साबित करने में लगे हुए हैं. बता दें कि करुण जब 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने एक ऐसा श़ॉट मारा जिसकी चर्चा पूरा सोशल मीडिया कर रहा है.

"विराट और सचिन स्पेशल खिलाड़ी हैं क्योंकि..." मांजरेकर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच समान गुणों को बयां किया

"करुण नायर हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन

Advertisement

दरअसल, करुण ने खूबसूरत रैंप शॉट मारकर चौका लगाया और अपना शतक पूरा किया. उनके इस शॉट को देखकर क्रिकेट के फैन्स गदगद हैं. बता दें कि  मैच में करुण नायर 144 रन बनाकर नाबाद रहे. नायर के शतक के कारण उनकी टीम  नॉथेम्प्टनशायर 9 विकेट पर 351 रन बनाने में सफल रहे. बता दें कि नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं. 

Advertisement
Advertisement

किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारी
31 साल के करुण ने भारत के लिए केवल 6 टेस्ट मैच ही खेला है. उन्होने आखिरी बार मार्च 2017 में भारत के लिए खेला था. लेकिन यह भारतीय बल्लेबाज अपनी किस्मत को फिर से चमकाने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहा है.  करुण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6,000 पूरे किए हैं.  उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 50 से अधिक है. उन्होंने पिछले चैंपियनशिप मैच में वार्विकशायर के खिलाफ 177 गेंदों पर 78 रन बनाए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ अपनी योग्यता को लगातार साबित कर रहे हैं. 

Advertisement

उमेश यादव का भी जलवा
एक ओर जहां करुण नायर ने काउंटी क्रिकेट में शतक लगाकर तहलका मचा दिया तो वहीं दूसरी ओर उमेश यादव ने बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. बता दें कि काउंटी क्रिकेट में उमेश  एसेक्स की ओर से खेल रहे हैं. एसेक्स की ओर से खेलते हुए  उमेश ने हैम्पशायर के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और सिर्फ 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 51 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उमेश ने 45 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 4 छक्के लगाए. उमेश 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. उनकी धमाकेदार पारी के दम पर ससेक्स की टीम  9 विकेट के नुकसान पर 447 रन बनाने में सफल रही. उमेश का विकेट ऑफ स्पिनर फेलिक्स ऑर्गन ने चटकाया. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने Pakistan और War को लेकर कह दी बड़ी बात | Indian Army | Loc | PoK
Topics mentioned in this article