Umesh Yadav Karun Nair County Championship 2023: काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2023) में बुधवार को नॉथेम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए करुण नायर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 238 गेंदों पर नाबाद 144 रन की पारी खेली, अपनी पारी में करुण ने 22 चौके और 2 छक्के लगाए. नॉथेम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए करुण का यह पहला शतक है. बता दें कि नॉथेम्प्टनशायर और सर्रे के बीच मैच के दौरान करुण की यह तूफानी पारी आई है. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाने वाले करुण को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज ने हिम्मत नहीं हारी है और काउंट्री क्रिकेट खेलकर अपनी काबिलियत को फिर से साबित करने में लगे हुए हैं. बता दें कि करुण जब 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने एक ऐसा श़ॉट मारा जिसकी चर्चा पूरा सोशल मीडिया कर रहा है.
"करुण नायर हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन
किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारी
31 साल के करुण ने भारत के लिए केवल 6 टेस्ट मैच ही खेला है. उन्होने आखिरी बार मार्च 2017 में भारत के लिए खेला था. लेकिन यह भारतीय बल्लेबाज अपनी किस्मत को फिर से चमकाने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहा है. करुण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6,000 पूरे किए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 50 से अधिक है. उन्होंने पिछले चैंपियनशिप मैच में वार्विकशायर के खिलाफ 177 गेंदों पर 78 रन बनाए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ अपनी योग्यता को लगातार साबित कर रहे हैं.
उमेश यादव का भी जलवा
एक ओर जहां करुण नायर ने काउंटी क्रिकेट में शतक लगाकर तहलका मचा दिया तो वहीं दूसरी ओर उमेश यादव ने बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. बता दें कि काउंटी क्रिकेट में उमेश एसेक्स की ओर से खेल रहे हैं. एसेक्स की ओर से खेलते हुए उमेश ने हैम्पशायर के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और सिर्फ 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 51 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उमेश ने 45 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 4 छक्के लगाए. उमेश 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. उनकी धमाकेदार पारी के दम पर ससेक्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 447 रन बनाने में सफल रही. उमेश का विकेट ऑफ स्पिनर फेलिक्स ऑर्गन ने चटकाया.