भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. लेकिन इस टेस्ट मैच की पिच को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क वॉ ने क्यूरेटर की आलोचना की है. दरअसल मैच शुरू होने से पहले तक किसी को ये पता नहीं था कि कौन से विकेट पर मैच खेला जाएगा. ये बात तकई मानने लायक नहीं है. क्यूरेटर्स का कहना है कि पता नहीं, ऐसा कैसे हो सकता है? ऑस्ट्रेलिया में तो कई महीनों पहले ही ये पता चल जाता है कि मैच कौन से विकेट पर होगा. ताकि कैमरों और साइड स्क्रीन के लिए सारी तैयारियां की जा सके. वॉ ने क्यूरेटर्स की काफी आलोचना की.
दिया ऑस्ट्रेलिया का हवाला
बता दें कि नागपुर, दिल्ली और इंदौर की पिचें उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरने के बाद मार्क वॉ ने अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे टेस्ट की अहमदाबाद पिच को अपना टारगेट बनाया है. श्रृंखला के निर्णायक मैच के लिए दो पिचें तैयार की गई थीं, दोनों पर हरे रंग की घास थी, जो नागपुर, दिल्ली और इंदौर की पिचों के बिल्कुल विपरीत है. हालांकि कल शाम तक दोनों कप्तानों के मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के बाद तक भी ये तय नहीं था कि कौन सी पिच पर मैच खेला जाएगा. कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ को भी इस बात से काफी आश्चर्य हुआ,वॉ ने बाद में इस तरह की रणनीति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.इससे पहले नागपुर,दिल्ली और इंदौर की पिचों में स्पिनर्स के लिए मदद देखने को मिली थी. लेकिन अहमदाबाद के विकेट पर घास छोड़ा गया है.
विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज़
पहले दिन की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और पहले दिन का खेल जैसे-जैसे ख़त्म होने को जा रहा है ये फैसला भी सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि स्कोर बोर्ड पर 200 से ज़्यादा स्कोर लग चुका है और भारतीय टीम केवल 4 विकेट ही चटका पाई है. ज़ाहिर सी बात है कि इंदौर की तरह पिच से गेंदबाज़ों को कुछ ख़ास मदद मिलती हुई नज़र नहीं आ रही है. ऐसे में गेंदबाज़ किन तरीकों से विकेट हासिल कर पाते हैं, नज़र इसी पर है. भारतीय टीम को चौथा पारी में यहां पर बल्लेबाज़ी करनी है. इसे देखते हुए पिच का मिज़ाज कितना बदलता है ये देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा.
सीरीज़ का रिज़ल्ट रहेगा काफी अहम
इससे पहले खेले गए सीरीज़ के तीन टेस्ट मैचों में से पहले 2 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी और तीसरे में ऑस्ट्रेलिया ने.इस तरह से सीरीज़ 2-1 के अंतर पर खड़ी है. इस टेस्ट मैच का परिणाम सीरीज़ का रिज़ल्ट भी तय करेगा.भारतीय टीम अगर मैच जीत जाती है तो सीरीज़ भी 3-1 से अपने नाम कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज़ 2-2 बराबर हो जाएगी. वहीं अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर ख़त्म होता है तो भी भारतीय टीम सीरीज़ को 2-1 से जीत लेगी.