उमरान को लेकर किसी हड़बड़ी में नहीं हैं कोच राहुल द्रविड़, कही यह बड़ी बात

भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ माने जा रहे उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उमरान मलिक ने आईपीएल में 22 विकेट लिए थे और 157 किलोमीटर की रफ़्तार से टूर्नामेंट की सबसे तेज़ गेंद डाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
हार्दिक पांड्या को लेकर कोच बेहद उत्साहित हैं.
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का समय आ गया है. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच 5 मैच की T20 सीरीज़ शुरु हो रही है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की गैरमौज़ूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) टीम की बागडोर संभाल रहे हैं. रोहित (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है. दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान हैं टेम्बा बवूमा. 

वर्ल्ड रिकॉर्ड पर बोले कोच 
क्या आप जानते हैं कि अगर भारतीय टीम पहला मैच जीत लेती है तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा. दरअसल भारत ने लगातार 12 T20 मैच जीते हैं.  भारत के अलावा अफ़गानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12-12 मैच जीते हैं. भारत के सामने लगातार 13 मैच जीतने का मौक़ा है. भारतीय टीम 3 नवंबर 2021 से T20 में अपराजेय है. इस दौरान भारत ने अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को 1-1 बार हराया जबकि न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका को 3-3 बार. वैसे कोच राहुल द्रविड़ रिकॉर्ड को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं. "हमारा ध्यान लगातार 13वीं जीत हासिल करने पर नहीं है. अगर हम अच्छा खेले तो जीतेंगे, नहीं खेले तो सीखेंगे." राहुल द्रविड़, मुख्य कोच, भारत दिनेश कार्तिक और आईपीएल चैंपियन कप्तान हार्दिक पांड्या की सीरीज़ में वापसी हो रही है. हार्दिक पांड्या को लेकर कोच बेहद उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा IPL में कप्तानी करने पर बोले हेड कोच राहुल द्रविड़

 उमरान को लेकर हड़बड़ी नहीं
"आईपीएल में उनकी कप्तानी कमाल की थी. हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण ये है कि हम उनकी क्षमताओं का सही इस्तेमाल करें. उनकी बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण का हमें लाभ उठाना होगा." राहुल द्रविड़, मुख्य कोच, भारत केएल राहुल के साथ ईशान किशन या ऋतुराज गायकवाड़ में से पारी की शुरुआत कौन करेगा ये देखना दिलचस्प रहेगा. भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ माने जा रहे उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उमरान मलिक ने आईपीएल में 22 विकेट लिए थे और 157 किलोमीटर की रफ़्तार से टूर्नामेंट की सबसे तेज़ गेंद डाली थी. लेकिन उमरान को लेकर हड़बड़ी में नहीं हैं कोच राहुल द्रविड़. 

Advertisement

"उमरान मलिक के पास रफ़्तार है और वो हर सेशन के साथ सुधार कर रहे हैं. उन्हें अभी काफ़ी कुछ सीखना है. हनारे पास बड़ी टीम है. हमें वास्तविकता में रहना होगा." राहुल द्रविड़, मुख्य कोच, भारत खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि उन्हें अब बायो बबल में नहीं रहना पड़ेगा. पिछले 2 साल से खिलाड़ियों और उनके परिवार को बायो बबल के सख़्त नियमों के अंदर रहना पड़ रहा था. सीरीज़ के पहले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ को कम-से-कम 3 दिनों तक क्वॉरंटीन भी रहना पड़ता था. बायो बबल से छुटकारा ज़रूर मिल गया हो लेकिन कोविड संबंधित तमाम सावधानियां बरतनी होंगी. बायो बबल हटने से खिलाड़ी बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर टीम खुले वातावरण में अभ्यास करती नज़र आयी.


बायो बबल से बाहर आना खुशी की बात
"बायो-बबल से बाहर आना बेहद सुखदायी है. उम्मीद है कि अब कभी भी बायो-बबल जैसाी चीज़ नहीं होगी. अभी तो मैं इस क्षण का आनंद ले रहा हूं. जब आप पूरे साल बायो- बबल में बार-बार रहते हैं तो दिमाग़ को दबाव से आराम देने की ज़रूरत होती है. अगर आप अपमे दिमाग़ को तरोताज़ा नहीं रखेंगे तो सौ फ़ीसदी नहीं दे पाएंगे." ऋषभ पंत, क्रिकेटर, भारत इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में हो रहे T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज़ बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal की सड़कों पर धूल के गुबार, लोगों को सांस लेने में परेशानी
Topics mentioned in this article