क्रिस गेल की भविष्यवाणी, T20 World Cup का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं बल्कि ये दो टीमों के बीच होगा

Chris Gayle T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है. ऐसे में सभी टीमें टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लग गई है. वहीं, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रहे क्रिस गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी

Chris Gayle T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है. ऐसे में सभी टीमें टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लग गई है. वहीं, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रहे क्रिस गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है. गेल ने ऐसी दो टीमों के नाम बताए हैं जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल सकती है. दैनिक जागरण के साथ बातचीत में गेल ने 2 टीमों के नाम लिए हैं और बताया है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. 

गेल ने भारत (India) को दावेदार जरूर बताया लेकिन यह भी कहा कि भारत से ज्यादा टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का दावेदार वेस्टइंडीज की टीम है. इसके अलावा गेल ने पाकिस्तान को भी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार नहीं माना है. 

गेल ने अपने बयान में कहा है कि इस बार टीम में किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी नहीं है जिससे वेस्टइंडीज की टीम को परेशानी जरूर होगी. टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम अपना पहला मैच 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी. दरअसल, पहले राउंड में टॉप 2 में रहने वाली टीम को सुपर 12 राउंड जाने का मौका मिलेगा. वेस्टइंडीज की टीम इस बार सीधे सुपर 12 में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. 

Advertisement

बता दें कि क्रिस गेल 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में गेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. गेल ने 965 रन  इस टूर्नामेंट में दर्ज है. वैसे, टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल श्रीलंका के महेरा जयवर्धने के नाम है. जयवर्धने ने 1016 रन इस टूर्नामेंट में बनाए हैं. 

Advertisement

India's Predicted XI vs South Africa: आखिरी वनडे में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, बारिश बन सकती है ‘विलेन'

Advertisement

Video: ऑस्ट्रेलिया में चमका सूर्या, विश्व कप से पहले प्रैक्टिस मैच में दिखा जलवा

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement