क्रिस गेल की आंखों से आंसू, फूट-फूटकर रोता दिखा 'यूनिवर्स बॉस', जानिए वजह..देखें Video

क्रिस गेल (Chris Gayle) को फैन्स मस्तमौला व्यक्ति के तौर पर जानते हैं. क्रिकेट के मैदान पर हो या फिर क्रिकेट के मैदान के बाहर, गेल अपने अंदाज से फैन्स का खूब मनोरंजन करते हैं. अपने हंसमुख स्वभाव के कारण गेल सभी के चहेते भी हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मां को याद कर रोने लगे क्रिस गेल

क्रिस गेल (Chris Gayle) को फैन्स मस्तमौला व्यक्ति के तौर पर जानते हैं. क्रिकेट के मैदान पर हो या फिर क्रिकेट के मैदान के बाहर, गेल अपने अंदाज से फैन्स का खूब मनोरंजन करते हैं. अपने हंसमुख स्वभाव के कारण गेल सभी के चहेते भी हैं. ऐसा काफी कम बार ही हुआ होगा जब गेल किसी कारण मायूस या फिर निराश नजर आए हों. लेकिन गेल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 'यूनिवर्स बॉस' फूट-फूटकर रोता हुआ दिख रहा है. दरअसल मदर्स डे के मौके पर गेल अपनी मां को याद करते हुए काफी इमोशनल नजर आए हैं. गेल के इ्ंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए वीडियो में गेल अपनी मां के साथ बिताए दिन को याद कर रह रहे हैं. गौरतलब है कि गेल की मां हेजल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. 

IPL, चैंपियंस लीग T20 और T20 विश्व कप जीतने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी, नंबर 2 पर चौंकाने वाला नाम

ऐसे में मदर्स डे के दिन गेल अपनी मां को याद करते हुए अपने आंसू बहाते दिखे. वीडियो में गेल ने दूसरे लोगों से खास अपील भी की और कहा कि जो आपके करीब हैं उन्हें आप भरपूर प्यार दें. समय तुरंत ही निकल जाता है. गेल ने अपने वीडियो में लिखा है कि एक भी दिन ऐसा नहीं है कि वो अपने मां को याद नहीं करते हैं. हमेशा वो अपने मां के करीब रहे हैं. मैं आपसे बेइंतहा प्यार करता हूं. बता दें कि गेल के इस वीडियो को देखकर फैन्स भी इमोशनल हो गए हैं और गेल को सांत्वा भी देते दिखे हैं. 

Advertisement

एक तरफ गेल का इमोशनल रूप देखने को मिला है तो वहीं दूसरी ओर गेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक बड़े से बर्गर को खाते दिखे. गेल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने अपने जीवन में इससे बड़ा बर्गर कभी नहीं खाया है. बता दें कि आईरपीएल के स्थगित होने के बाद गेल और तमाम विदेशी खिलाड़ी मालदीप चले गए हैं. 

Advertisement

केविन पीटरसन ने 'हिन्दी' में ट्वीट करके लिखी दिल जीतने वाली बात, जमकर फैन्स दे रहे हैं रिएक्शन

Advertisement

आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल स्थगित करने का फैसला किया है. उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल के बचे मैच भारत से बाहर कराएं जाए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Assembly Elections 2027: CM Yogi के खिलाफ Akhilesh Yadav का 25 हज़ार वाला प्लान!
Topics mentioned in this article