Chris Gayle, West Indies Masters vs England Masters 5th Match: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का पांचवां मुकाबला आज (27 फरवरी 2025) वेस्टइंडीज मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला रहा है. जहां वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी आक्रामक भरी पारी से सबको दीवाना बना दिया है. मैच के दौरान उन्होंने पुराने अंदाज में पारी का आगाज करते हुए कुल 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच 205.26 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से तीन चौके और पांच खूबसूरत छक्के देखने मिले.
क्रिस शोफिल्ड ने क्रिस गेल की रफ्तार पर लगाया लगाम
क्रिस गेल की रफ्तार पर लगाम इंग्लैंड मास्टर्स के राईट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज क्रिस शोफिल्ड ने लगाया. पारी का आठवां ओवर डालने आए शोफिल्ड की तीसरी गेंद को गेल भांपने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए उनके पैड से जा टकराई. नतीजन उन्हें एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.
179-6 रन बनाने में कामयाब हुई है वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाने में कामयाब हुई है. पारी का आगाज करते हुए क्रिस गेल सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा उनके साथी सलामी जोड़ीदार ड्वेन स्मिथ ने 25 गेंद में 35 और पांचवें क्रम के बल्लेबाज नरसिंह देवनारायण ने 23 गेंद में नाबाद 35 रन का योगदान दिया.
इंग्लैंड मास्टर्स की तरफ से आज के मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज मोंटी पनेसर रहे. उन्होंने चार ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा क्रिस शोफिल्ड ने दो, जबकि क्रिस ट्रेमलेट ने एक सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- कैबिनेट और संसद में होगी पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन की चर्चा! चैंपियंस ट्रॉफी में ओंधे मुंह गिरी थी टीम