खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे 34 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला काउंटी चैंपियनशिप में जमकर चल रहा है. उन्होंने बीते कल होव स्थित काउंटी ग्राउंड में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट का लगातार तीसरा शतक लगाया. दरअसल इस मुकाबले में डरहम की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों पर ढेर हो गई. इसके पश्चात् ससेक्स ने अपनी पहली पारी का आगाज किया. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने अपनी टीम के लिए 198 गेंद में नाबाद 128 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 बेहतरीन चौके निकले.
डरहम और ससेक्स के बीच जारी इस मुकाबले में ससेक्स ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं. टीम एक लिए पुजारा के साथ पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 13 गेंद में एक चौका की मदद से पांच रन बनाकर नाबाद हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी अली वर (27), कप्तान टॉम हेंस (54), मेसन क्रेन (13), टॉम अलसोप (66) और टॉम क्लार्क (50) हैं. ससेक्स की टीम ने पहली पारी के आधार पर डरहम खिलाफ अबतक 139 रनों की लीड ली है.
डरहम के खिलाफ पुजारा की खेली गई इस बेहतरीन शतकीय पारी के बाद ससेक्स ने उनका एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में पुजारा तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्क्वायर ड्राइव, कट शॉट, स्ट्रेट ड्राइव जबकि स्पिनरों के खिलाफ शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म की वजह से पुजारा को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. इस दौरान उनकी जगह पर हनुमा विहारी को लगातार टीम में मौका दिया गया. वहीं अजिंक्य रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe