दुनिया IPL में मस्त, उधर चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में मचा रहे हैं गदर, जड़ा तीसरा शतक, देखें Video

ससेक्स के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने 198 गेंद में नाबाद 128 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 बेहतरीन चौके निकले. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में जड़ा तीसरा शतक
होव:

खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे 34 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला काउंटी चैंपियनशिप में जमकर चल रहा है. उन्होंने बीते कल होव स्थित काउंटी ग्राउंड में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट का लगातार तीसरा शतक लगाया. दरअसल इस मुकाबले में डरहम की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों पर ढेर हो गई. इसके पश्चात् ससेक्स ने अपनी पहली पारी का आगाज किया. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने अपनी टीम के लिए 198 गेंद में नाबाद 128 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 बेहतरीन चौके निकले. 

डरहम और ससेक्स के बीच जारी इस मुकाबले में ससेक्स ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं. टीम एक लिए पुजारा के साथ पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 13 गेंद में एक चौका की मदद से पांच रन बनाकर नाबाद हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी अली वर (27), कप्तान टॉम हेंस (54), मेसन क्रेन (13), टॉम अलसोप (66) और टॉम क्लार्क (50) हैं. ससेक्स की टीम ने पहली पारी के आधार पर डरहम खिलाफ अबतक 139 रनों की लीड ली है. 

IPL 2022, RR vs MI: पहली जीत के आस में आज राजस्थान को चुनौती देगी मुंबई, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Advertisement

डरहम के खिलाफ पुजारा की खेली गई इस बेहतरीन शतकीय पारी के बाद ससेक्स ने उनका एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में पुजारा तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्क्वायर ड्राइव, कट शॉट, स्ट्रेट ड्राइव जबकि स्पिनरों के खिलाफ शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म की वजह से पुजारा को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. इस दौरान उनकी जगह पर हनुमा विहारी को लगातार टीम में मौका दिया गया. वहीं अजिंक्य रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?
Topics mentioned in this article