IND vs BAN Test: शतक से चूकने पर चेतेश्वर पुजारा ने ये कहा, मुश्किल पिच को लेकर ये भविष्यवाणी की

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा, “मैं आज की पारी से खुश हूं, शतक नहीं बना पाने से परेशान नहीं हूं. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो यह (शतक) भी जल्द ही बन जाएगा.”

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Cheteshwar Pujara

India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बुधवार को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन अपना 19वां टेस्ट शतक चूकने से निराश नहीं हैं और उनका कहना है कि वह इस ‘मुश्किल पिच' पर 90 रन की पारी से भी खुश हैं क्योंकि यह दिन प्रतिदिन बदतर होगी. भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे जिसके बाद पुजारा ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) (नाबाद 82 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी निभाई.

ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के जल्दी आउट होने से स्टंप तक भारत ने छह विकेट पर 278 रन बनाए.

पुजारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं है इसलिए मैंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं सचमुच खुश हूं. कभी कभार आप तीन अंक के आंकड़े से कहीं ज्यादा टीम को जीत की स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश करते हो.”

हालांकि पुजारा करीब चार साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं. उन्होंने कहा, “मैं आज की पारी से खुश हूं, शतक नहीं बना पाने से परेशान नहीं हूं. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो यह (शतक) भी जल्द ही बन जाएगा.”

Ranji Trophy: 16 साल के गेंदबाज ने डेब्यू मैच में 9 विकेट चटकाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय

IND vs BAN 1st Test: पुजारा, पंत और अय्यर की पारियों से भारत की दमदार वापसी, पहले दिन भारत 278/6

पुजारा को लगता है कि जाहुर अहम चौधरी स्टेडियम की पिच पर नतीजा निकलेगा जिसमें स्पिनरों की भूमिका अहम होगी.

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि इसमें परिणाम निकलेगा और हमें रन बनाने होंगे. श्रेयस के साथ मेरी साझेदारी अहम थी, ऋषभ पंत के साथ भी क्योंकि हमने तब तीन विकेट गंवा दिए थे.”

उनका मानना है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर भी निर्णायक साबित हो सकता है.

पुजारा ने कहा, “अगर हमने दिन में चार या पांच विकेट ही गंवाये होते तो बेहतर होता. मुझे अब भी लगता है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा क्योंकि इस पर टर्न है और हमारे पास तीन स्पिनर हैं.”

उन्होंने कहा, “पिच आगे खराब ही होगी.”

Latest ODI Rankings: कोहली को मिला 44वें शतक का इनाम, डबल सेंचुरी से ईशान किशन ने लगाई लंबी छलांग

फुटबॉल विश्व कप फाइनल के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेंगे मेसी

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Air India पर भड़के Shivraj Singh Chouhan | Champions Trophy में IND vs PAK