IND vs AUS, 4th Test: चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को किस खिलाड़ी की है जरूरत? चेतेश्वर पुजारा ने बताया

Cheteshwar Pujara Big Statement: चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने की सलाह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara Big Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. आगामी मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरना चाहिए. चाहे इसके लिए एक बल्लेबाज को नजरअंदाज ही क्यों ना करना पड़े. 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि टीम इंडिया को अपनी तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए चाहे हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में लाना पड़े. इससे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को काफी मदद मिलेगी. 

पुजारा ने कहा, 'मुझे लगता है गेंदबाजी लाइनअप ऐसी चीज है जिस पर भारत को काम करने की जरूरत है. मेरे हिसाब से बुमराह, सिराज और आकाश दीप अच्छा काम कर रहे हैं. जडेजा और नीतीश दोनों ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है, लेकिन हमारे पास एक गेंदबाज की कमी है. संभव हो सके तो टीम में एक और गेंदबाज को शामिल करने की जरूरत है, चाहे इसके लिए एक बल्लेबाज को कम ही क्यों ना करना पड़ा. मुझे नहीं पता. मैं इस समय परफेक्ट प्लेइंग 11 नहीं देख पा रहा हूं. क्योंकि मुझे अगले टेस्ट मैच के लिए कुछ ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है.'

Advertisement

शेष दो बचे मैच के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल और तनुश कोटियन. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के दिल में क्या? चौथे टेस्ट के लिए किए 2 बदलाव, जानें कौन हुआ बाहर और किसकी हुई एंट्री
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: किस बीमारी से हुआ मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article