पुजारा के छक्का लगाते ही अश्विन का चैलेंज हुआ ताजा, कहा था- मूंछ मुंडवा दूंगा...

अश्विन ने इंग्लैंड सीरीज से पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ कुछ खास बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने पुजारा को किसी स्पिन गेंदबाज के खिलाफ छक्का जड़ने की चुनौती दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अश्विन ने पुजारा को दिया था छक्का लगाने का चैलेंज
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट टीम (India national cricket team) के 33 वर्षीय अनुभवी टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने मौका मिला. दरअसल टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरी पारी में कोहनी में लगी चोट की वजह से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में नहीं उतर सके. ऐसी स्थिति में अग्रवाल के साथ पुजारा को पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरना पड़ा. इस दौरान वह कामयाब भी रहे. पुजारा मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल रोके जानें तक 51 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद है.

मैच के दौरान उनके बल्ले से तीन शानदार चौके और एक छक्का भी निकला. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने यह शानदार छक्का पहली पारी में भारतीय टीम के पूरे 10 विकेट चटकाने वाले प्रचंड फॉर्म में चल रहे 33 वर्षीय कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) की गेंद पर लगाया. दरअसल एजाज ने पुजारा को एक शॉर्ट पिच गेंद डालकर परेशान करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय दिग्गज बल्लेबाज इसके लिए तैयार था. पुजारा ने जैसे ही गेंद को कुछ दूर टप्पा खाते देखा उन्होंने तुरंत पीछे हटकर मिड-विकेट के ऊपर से एक शानदार छक्का लगाया.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनियां के 12वें गेंदबाज बनें अश्विन

पुजारा के इस छक्के के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले भी काफी खुश नजर आए. होते भी क्यों नहीं पुजारा के बल्ले से करीब दो साल बाद गेंद स्टेडियम के पार पहुंची थी. इससे पहले उनके बल्ले से साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छक्का निकला था.

Advertisement

पुजारा ने अपने इस छक्के के साथ ही अश्विन के एक सवाल का भी जवाब दे दिया है. दरअसल साल की शुरुआत में अश्विन ने इंग्लैंड सीरीज से पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ कुछ खास बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने पुजारा को किसी स्पिन गेंदबाज के खिलाफ छक्का जड़ने की चुनौती दी थी. 

Advertisement

Happy Birthday Shikhar Dhawan: 36 साल के हुए 'गब्बर', पढ़ें कैसा रहा उनका अबतक का सफर

अश्विन ने उस दौरान राठौड़ के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि अगर पुजारा उनका चैलेंज पूरा करते हैं तो वह आधी मुछों के साथ मैदान में खेलने के लिए उतरेंगे. वहीं राठौड़ ने उनके इस चैलेंज के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं. मैं उनसे कह रहा हूं कि कम से कम एक बार तो हवा में शॉट खेलो. लेकिन वह मुझे ऐसा नहीं करने के लिए अपनी खुद की समस्याए बता रहे हैं.

Advertisement

राठौड़ के इस कथन के बाद अश्विन ने पुजारा को खुली चुनौती दी थी कि अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जानें वाले टेस्ट सीरीज में किसी भी स्पिनर पर छक्का लगाते हैं तो वह अपनी आधी मूंछें साफ कर देंगे और इसी परिस्थिति में मैदान में खेलने के लिए उतरेंगे.

Advertisement

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

Featured Video Of The Day
Rohit-Virat To Play Ranji Trophy? दिग्गजों के निशाने पर विराट-रोहित, Experts की क्या है राय