CSK vs RCB, IPL 2025 Highlights: बेंगलुरु ने 17 साल बाद खत्म किया चेपॉक में जीत का सूखा, चेन्नई को 50 रनों से हराया

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Highlights, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 17 साल बाद उसी के होम ग्राउंड पर हराने में सफलता पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CSK vs RCB, IPL 2025 Highlights: बेंगलुरु ने 50 रनों से जीता मुकाबला

CSK vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 17 साल बाद उसी के होम ग्राउंड पर हराने में सफलता पाई है. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे और चेन्नई को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में चेन्नई 146 रन ही बना पाई. (स्कोरकार्ड)

जीत के लिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. चेन्नई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रचिन रवींद्र रहे, जिन्होंने 31 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे ने 18 रनों की पारी खेली. अंत में बल्लेबाजी को आए धोनी ने 16 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 30 रन बनाए.

इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए हैं और शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजूबत कर ली है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंIPL 2025: सुरक्षा कारणों से आईपीएल के शेड्यूल में हुआ बदलाव, KKR vs LSG का मैच अब होगा इस दिन

Advertisement

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 196 रन का लक्ष्य दिया है. बेंगलुरु के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों के दम पर 51 रनों की पारी खेली. उनके अलावा फिल सॉल्ट ने 32, विराट कोहली ने 31, पडिक्कल ने 27 रन बनाए. अंत में टिम डेविड ने 8 गेंदों पर 22 रन का बेहतरीन कैमियो किया. चेन्नई के लिए नूर अहमद ने 4 ओवर में 36 रन देते हुए 3 विकेट झटके, जबकि पथिराणा ने 4 ओवर में 36 रन देते हुए 2 विकेट झटके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: विराट कोहली ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, चेन्नई के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Advertisement

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

IPL 2025 Highlights: Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai



Featured Video Of The Day
Kota News: कोटा में एक छात्र ने की खुदकुशी, JEE Advance से 2 दिन पहले किया सुसाइड