'कपड़े पहनो और निकलो', चारू शर्मा ने बताया कैसे मिली ऑक्शनर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी

IPL Auction: अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स (Hugh Edmeades) आईपीएल ऑक्शन (IPL Mega Auction) के पहले दिन पहले सत्र के दौरान ब्लड प्रेशर कम होने ऑक्शन करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गये थे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चारू शर्मा ने बताया कैसे मिली ऑक्शनर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी

IPL Auction: अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स (Hugh Edmeades) आईपीएल ऑक्शन (IPL Mega Auction) के पहले दिन पहले सत्र के दौरान ब्लड प्रेशर कम होने ऑक्शन करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गये थे. जिसके बाद चारू शर्मा ने ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी.  कमेंटेटर चारू शर्मा ने पूरे 2 दिन तक ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी. हालांकि दूसरे दिन के आखिरी सत्र में ह्यू एडमीड्स वापस आए थे और ऑक्शन का आखिरी सत्र पूरा किया था. लेकिन चारू शर्मा (Charu Sharma) ने जिस अंदाज में ऑक्शनर की भूमिका आनन-फानन में निभाई, उसकी खूब तारीफ हो रही है. अब भारतीय कमेंटेटर ने अचानक से ऑक्शनर की भूमिका नें उतरने को लेकर पूरी कहानी बताई है. स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत में चारू ने कहा कि, उन्हें होटल पहुंचने के लिए 15 से 25 मिनट का समय मिला था. 

स्टीव स्मिथ ने दिखाया करिश्माई अंदाज, लेकिन हवाई कैच करने की कोशिश में हुए हादसे का शिकार- Video

कमेंटेटर ने कहा कि, मुझे मेरे दोस्त ब्रजेश पटेल का फोन आया, उस समय में अपने घर में परिवार वालों के साथ बैठकर भोजन कर रहा था. तभी ब्रजेश का फोन आया और उसने मुझे कहा कि, तुम जो कुछ अभी कर रहे हैं वो सबकुछ छोड़कर तुरंत होटल पहुंचे, सिर्फ कपड़े डालों और आ जाओ. चारू शर्मा ने कहा कि, जहां आईपीएल का ऑक्शन हो रहा था, वहां से मेरे घर की दूरी ज्यादा नहीं थी. ऐसे में मुझे ऑक्शन रूम की जगह पर जाने में 15 से 20 मिनट लगे. 

Advertisement

बातचीत में चारू शर्मा ने कहा कि, मैं भी ऑक्शन करता हूं और इसमें कुछ बारिकियों को ध्यान में रखकर प्रक्रिया पूरी की जाती है. ऑक्शनर की भूमिका को अपनाने में आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होता है. यह प्रक्रिया के तहत अपने-आप होते रहती है. 

Advertisement

IPL Auction: सुरेश रैना के अलावा इन दिग्गजों को भी किसी ने नहीं खरीदा, CSK ने बस इतना कहा, यलो मेमोरी देने के लिए थैंक्स'

Advertisement

बता दें कि  IPL Auction के आखिरी घंटे के दौरान तब भावुक क्षण देखने को मिला जब अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स ने वापसी की और हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. विश्व भर में 2700 से अधिक नीलामी का अनुभव रखने वाले एडमीड्स ऑक्शन के पहले दिन शनिवार को जब श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के लिये बोली लगा रहे थे तब नीचे गिर गये थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 62 वर्षीय टीवी प्रस्तोता चारू शर्मा की सेवाएं ली जिन्होंने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभायी. (इनपुट भाषा के साथ)

Advertisement

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
न Hasina न Khalida, तानाशाह देश बनने की राह पर बांग्लादेश?