Sunil Gavaskar on Champions Trophy Semi Final: चैंपिंयस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अबतक चार टीमें पहुंच गई है लेकिन अबतक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम किस टी के साथ मुकाबला खेलने वाली है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच के बाद ही यह स्थिति साफ हो पाएगी.
भारत तय करेगा सेमीफाइनल में किस टीम की किस टीम के साथ होगी भिड़ंत
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद ही तय हो पाएगा कि किस टीम को सेमीफाइनल में किस टीम के साथ खेलना होगा. इस समय ग्रुप बी में नंबर 1 पर साउथ अफ्रीका है और नंबर 2 पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. वहीं, ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के बाद तय होगा कि इस ग्रुप में टॉप पर कौन सी टीम है और नंबर 2 पर कौन सी टीम है.
भारत की जीत और हार करेगा फैसला
यदि भारत मैच जीतने में सफल रहा तो भारत का मुकाबला दूसरे ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार मिलती है तो फिर भारत को सेमीफाइनल में ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली टीम साउथ अफ्रीका से मुकाबला करना होगा. यानी भारत-न्यूजीलैंड के मैच के बाद दी सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम के बारे में पता चलेगा.
सुनील गावस्कर चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया से खेले भारत
इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि "अगर विकल्प दिया जाए तो भारत ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पसंद करेगा क्योंकि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी की अनुपस्थिति के कारण उनकी गेंदबाज़ी थोड़ी कम अनुभव वाली है."
गावस्कर ने कहा, "दोनों टीमें मज़बूत टीमें हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है.. ऐसी कोई टीम नहीं है जिसके बारे में भारत कुछ कहे, क्योंकि अब उन्हें पता है कि वे नॉकआउट चरण में आ गए हैं. अब यह मेक या ब्रेक की बात है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी टीम के साथ खेलना पसंद करेंगे, शायद ऑस्ट्रेलिया.. क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल चुके हैं, वे ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका से थोड़ा बेहतर जानते हैं. इसलिए शायद वे ऑस्ट्रेलिया को पसंद करें क्योंकि वे अपने मुख्य गेंदबाज़ों के बिना हैं.. स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड नहीं हैं, इसलिए शायद भारत, सेमीफाइनल मे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना चाहेगा."
ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, भारतीय टीम है जीत की प्रबल दावेदार
वनडे में भारतीय टीम सबसे ताकतवर टीम है. ऐसे में सेमीफाइनल में भारत का सामना किसी भी टीम से हो, भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार बनी रहेगी.
भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में बनाई है जगह
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. अब आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम का मुकाबला कीवी टीम के साथ होगा. इस मैच को जीतने के बाद भी भारतीय टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकता है. बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.