Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब उड़ान भरेगी टीम इंडिया? BCCI के इस फैसले से सभी हैरान

Champions Trophy 2025: भारत आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा. इसके अलावा खबर है कि टीम इंडिया 15 फरवरी को दुबई पहुंचेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब उड़ान भरेगी टीम इंडिया?

भारत आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा जबकि पाकिस्तान ने बुधवार को तीन शहीन्स (पाकिस्तान ए टीम) टीम की घोषणा की जो बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगी. चैंपियन्स ट्रॉफी 19 फरवरी से नौ मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी जबकि अभ्यास मुकाबले 14 से 17 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है क्योंकि भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रहा है जो बुधवार को संपन्न हुई. भारतीय टीम को 15 फरवरी को दुबई पहुंचना है. अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश तीन अभ्यास मैच 14 और 17 फरवरी को खेलेंगे. अफगानिस्तान 16 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलेगा.

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड पहले ही पाकिस्तान में घरेलू टीम के साथ ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. शादाब खान 14 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ शाहीन्स टीम की अगुआई करेंगे जबकि 17 फरवरी को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में शाहीन्स टीम की कमान मुहम्मद हुरैरा के हाथ में होगी.

दुबई में 17 फरवरी को ही बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन्स टीम की कप्तानी मोहम्मद हारिस करेंगे. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच 16 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. सभी अभ्यास मैच दिन-रात्रि के होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy: विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया X-फैक्टर

Advertisement

यह भी पढ़ें:  RCB Captain Announcement: विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान? फ्रेंचाइजी आज करेगी खुलासा, जानें कब और कहां देखें लाइव

Featured Video Of The Day
UP ATS Arrested Spy In Moradabad: यूपी ATS का बड़ा एक्शन, जासूस शहज़ाद गिरफ्तार | Pakistan | ISI
Topics mentioned in this article