Champions Trophy: पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने बताया दुबई में बल्लेबाजी या ओस नहीं बल्कि यह फैक्टर होगा सबसे अहम

Dilip Vengsarkar on Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब की प्रवल दावेदार है. हालांकि, वेंगसरकर टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर थोड़ा चिंतित जरुर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dilip Vengsarkar: दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब की प्रवल दावेदार है

Dilip Vengsarkar Reaction on Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी पाकिस्तान और यूएई में आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब की प्रवल दावेदार है और उनके चैंपियंनशिप जीतने के संभावना अधिक है. राष्ट्रीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता हालांकि जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को लेकर परेशान जरुर हैं. बता दें, जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले के आखिरी दिन बुमराह चोटिल हो गए थे. उनकी पीठ में चोट थी. पहले उम्मीद था कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठीक हो जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बीसीसीआई को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित राणा को शामिल करना पड़ा.

'गेंदबजी अहम फैक्टर'

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि बुमराह को लेकर कहा कि वह गेंद से मास्टर हैं और गेंदबाज एक अहम फैक्टर साबित होगी. दिलीप वेंगसरकर ने कहा,"यह मायने रखेगा कि हम कैसी गेंदबाजी करते हैं. बुमराह की कमी खलेगी. वह एक शानदार गेंदबाज हैं और वनडे मैचों में गेंदबाजी करने के लिए 10 ओवर होते हैं. वह अपने दूसरे स्पैल, नई गेंद, पुरानी गेंद के साथ शानदार हैं. वह (गेंद के साथ) मास्टर हैं. मुझे उम्मीद है कि जो लोग वहां हैं वे मौके का फायदा उठाएंगे और खुद को इस स्तर पर स्थापित करेंगे. गेंदबाजी महत्वपूर्ण फैक्टर होगी."

जसप्रीत बुमराह जहां एक तरफ चोटिल होकर बाहर हो गए हैं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी के प्रदर्शन ने फैंस के मन में सवाल उठा दिए हैं. मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी की थी. लेकिन अपनी वापसी के बाद से मोहम्मद शमी का प्रदर्शन वैसा नहीं है, जैसे उनसे उम्मीद की जाती है. वेंगसरकर को लगता है कि गेंदबाज के पास चुनौतियों से निपटने और युवा गेंदबाजों की अगुवाई करने के लिए पर्याप्त अनुभव है.

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती पर रहेंगी नजरें

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो टीम चुनी है, उसमें पांच स्पिनर हैं. बोर्ड ने हाल ही में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया है. चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन वनडे में वो उतने प्रभावी नहीं दिखे. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा, ऐसे में चक्रवर्ती वहां की पिच के हिसाब से कितने घातक होंगे, इसको लेकर वेंगसरकर ने कहा कि उन्हें देखना होगा कि वरुण वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Advertisement

वेंगसरकर ने कहा,"पांच से अधिक स्पिनर, ये ऑलराउंडर हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं." "उनकी ऑलराउंड क्षमताएं बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करती हैं. इससे दुबई में मदद मिलेगी जहां परिस्थितियां भारत के समान हैं. ऑलराउंडर बहुत महत्वपूर्ण हैं, और हमारे पास गुणवत्ता विकल्प हैं. मुझे केवल यह देखना है कि वरुण वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं. वह घरेलू मैदान पर टी20 प्रारूप के साथ सहज हैं, लेकिन वनडे में आपको 10 ओवर फेंकने होंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: आईसीसी ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का ऐलान, खिताब जीतने पर मिलेंगे करोड़ों

Advertisement

यह भी पढ़ें: WPL 2025: RCB ने पहले ही मैच में मचाया तहलका, तोड़ा लीग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में नेता विपक्ष चुनी गईं AAP विधायक Atishi | Leader Of Opposition | Breaking News