माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियंस टॉफी 2025 का विजेता

Champions Trophy 2025 Final match Winner Prediction, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Clarke predicted the Winner of Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी (Champions Trophy Prediction) की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक ऐसी टीम का नाम लिया है जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत सकती है. beyond 23 cricket पॉडकास्ट पर बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की है. माइकल क्लार्क (Michael Clarke on Indian team) ने ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता करार दिया है.

भारतीय टीम को लेकर पॉडकास्ट में बात करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा, "भारत की टीम बेहद ही मजबूत टीम है. उनके पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं और स्पिनर्स भी शानदार हैं. दुबई में पिच अलग होगी. रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में आ गए हैं. हार्दिक पंड्या बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. भारतीय टीम वनडे में बेहद ही शानदार टीम है. यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें भारतीय टीम को हरा पाना दूसरे टीमों के लिए मुश्किल है. " (India favourite for Champions Trophy says Michael Clarke)

इसके अलावा माइकल क्लार्क (Michael Clarke  on Australisn Team) ने ये भी बताया कि "भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी अभी भी मौजूद हैं. ट्रेविस हेड हैं जो यकीनन इस टूर्नामेंट में भारत के लिए काफी अहम है. दूसरी ओर स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी मजबूत टीम है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, ट्रेविस हेड (Michael Clarke on Champions Trophy Winner team) चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. तो वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए क्लार्क ने ट्रेविस हेड (Travis Head) का चुनाव किया है. "

बता दें कि भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है, साल 2002 और 2013 में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी. वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2006 और 2009 में जीतने में सफलता हासिल की थी. बता दें कि पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Breaking News: Red Fort Blast पर Home Minister Amit Shah ने कहा- 8 लोगों की हुई मौत