'एक रन से यह टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब', माइकल क्लार्क ने की भविष्यवाणी

Michael Clarke Predicted the Winner of Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल किन दो टीमों के बीच होगा. इसका फैसला 5 फरवरी को हो जाएगा. इससे पहले माइकल क्लार्क ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Clarke Predicted the Winner of Champions Trophy 2025 viral

Champions Trophy 2025 Winner Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने आखिरी दौर पर पहुंच चुका है. अबतक तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. अब चौथे टीम का फैसला आज हो जाएगा. बता दें कि उम्मीद यही है कि चौथी टीम के तौर पर साउथ अफ्रीकी टीम होगी, जो सेमीफाइनल में पहुंचेगी. वहीं,  एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेता की भविष्यवाणी की है. बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट  पर बात करते हुए माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पूरा भरोसा है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारतीय टीम जीत रही है. 

 पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Michael Clarke Prediction on Champions Trophy 2025 Winner) ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया फाइनल में होगा और भारत के खिलाफ खेलेगा. मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया जीते लेकिन मुझे लगता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने जा रहा है. वे इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ और नंबर 1 वनडे टीम हैं. मुझे लगता है कि फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा और भारत 1 रन से जीतने में सफल रहेगा. "

बता दें कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही थी. वनडे वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. अब ये देखना है कि इस बार फाइनल किन दो टीमों के बीच होगी. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल राउंड 4 फरवरी को खेला जाएगा. 4 फरवरी को पहला सेमीफाइनल जो दुबई में होगा. वहीं,5 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा, जो पाकिस्तान में खेला जाने वाला है. इसके अलावा फाइल 9 मार्च को खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही है. इसके अलावा दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भी खिताब जीतने में सफल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: सुरंग हादसे के एक हफ्ते बाद भी फंसे 8 मजदूर, परिवार कर रहा इंतजार
Topics mentioned in this article