Champions Trophy 2025: "हमने स्पिनरों का जाल बिछाना नहीं चाहा...", हेड कोच गंभीर ने किया आलोचकों पर पलटवार

Gautam Gambhir hits back: भारत की जीत के बाद कुछ आलोचकों ने टीम इंडिया को लपेटने की कोशिश की, तो गौतम गंभीर को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर
दुबई:

राजनीतिक मुद्दों के कारण भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान देश पाकिस्तान नहीं गया और अपने सभी मैच दुबई में खेले. इस कारण अन्य टीमों को पाकिस्तान की यात्रा करनी पड़ी और फिर भारत के खिलाफ खेलने के लिए दुबई भी आना पड़ा. अब यह कहा जा रहा है कि इससे भारत को दो तरह से फायदा हुआ-एक तो उनके खिलाड़ियों को कम यात्रा करनी पड़ी और उनके सभी मैच एक ही मैदान पर हुए. मगर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऐसे आरोपों से जरूर चिढ़े हुए दिखे और उन्होंने सीधे पूछे बिना भी ऐसी बातों को जोर देकर नकार दिया. गंभीर से पूछा गया था कि क्या भारत को दुबई की परिस्थितियों के बारे में पता था, जब उन्होंने अपने 15-सदस्यीय दल में पांच स्पिनरों को चुन.  हालांकि इनमें से तीन ऑलराउंडर हैं. गंभीर ने जवाब में हमेशा शिकायत करने वालों पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: 'जिस टीम का कप्तान...', कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर दे दिया बड़ा बयान, विश्व क्रिकेट में मची हलचल

गंभीर ने कहा, "देखिए, सबसे पहले, यह हमारे लिए उतना ही सामान्य मैदान है, जितना किसी और टीम के लिए. हमने यहां नहीं खेला है. मुझे याद नहीं कि हमने आखिरी बार यहां कब खेला था. और सच कहूं तो हमने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई थी. योजना यह थी कि अगर आप 15 खिलाड़ियों की टीम में दो मुख्य स्पिनर चुनते हैं, तो चाहे हम पाकिस्तान में या कहीं भी खेलते, हम दो मुख्य स्पिनर ही चुनते क्योंकि यह उपमहाद्वीप में होने वाली एक प्रतियोगिता थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, "इसलिए ऐसा नहीं है कि हम स्पिनरों का जाल बिछाना चाहते थे. अगर आप देखें तो हमने पहले दो मैचों में सिर्फ एक मुख्य स्पिनर को खिलाया. हमने इस मैच और पिछले मैच में दो मुख्य स्पिनर खेलाए. जहां तक 'अनुचित फ़ायदे' की बात है और इसके बारे में बहुत बहस हो रही है तो कैसा अनुचित फ़ायदा? हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया है. हम आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं। वहां और यहां की परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं. कुछ लोग सिर्फ हमेशा शिकायत करते रहते हैं यार, उन्हें समझदार होना चाहिए. मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं था कि हमें कोई अनुचित फायदा मिला हो."

Advertisement

यह कहना सही होगा कि हारे हुए कप्तान स्टीव स्मिथ उन शिकायत करने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने मैच से पहले भारत के किसी भी फायदे को कम करके आंका और बाद में भी जब उनसे इसके बारे में दोबारा पूछा गया तो उन्होंने कहा, "देखिए, मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता. मुझे लगता है कि यह जैसा है, वैसा ही है. भारत ने यहां वाकई अच्छा क्रिकेट खेला. उनके पास जिस तरह के स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं, यह पिच उनकी शैली के अनुकूल है. उन्होंने अच्छा खेला और हमें हराया। वे जीत के हक़दार हैं."

Advertisement

एक अन्य सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, "आपने एक बहुत अच्छा शब्द इस्तेमाल किया कि हमने बिना किसी गलती के क्रिकेट खेलाय मुझे लगता है कि हां, हमने खेला, लेकिन हमें अभी एक और मैच खेलना है. हम जानते हैं कि हम एक अच्छी एकदिवसीय टीम हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने इस प्रतियोगिता में वास्तव में अच्छा खेला है. देश के लिए कुछ खास करने की भूख, प्रतिबद्धता और उत्सुकता हमेशा ड्रेसिंग रूम में रहती है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lalit Modi News: छोटे से आइलैंड देश Vanuatu की नागरिकता क्यों ली Lalit Modi ने?