चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर बड़ी खबर, पाकिस्तान को लग सकता है जोर का झटका

ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं, इसको लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के मेजबानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 in Pakistan) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है. दरअसल, एशिया कप का भी आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था. वहीं, अब खबर है कि पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कुछ मैच दुबई में स्थानतरित किए जा सकते हैं. यानी यूएई, पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का सहमेजबान बन सकता है. दरअसल, भारतीय टीम, पाकिस्तान जाकर (BCCI vs PCB) नहीं खेलना चाहती है जिसको लेकर ही आईसीसी एक नतीजे पर पहुंचना चाहता है जिसके तहत यूएई को सहमेजबानी मिल सकती है. 

बता दें कि पाकिस्तान बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को तैयार करने की बात पहले कर चुका है लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने वाले पक्ष को देखते हुए अबतक शेड्यूल का ऐलान नहीं कर पाया है.. वैसे, उम्मीद है कि अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा. इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल और फाइनल भी खेला जा सकता है. 

Advertisement

पाकिस्तान दे रहा है धमकी

वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान बोर्ड अपनी बात पर अड़ा हुआ है. पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के किसी भी विचार को खारिज करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पूरी तरह से अपने क्षेत्र में आयोजित करने पर कड़ा रुख अपनाया है. जैसे को तैसा के कदम में, पीसीबी ने कथित तौर पर धमकी दी है कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करती है, तो वह भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी पाकिस्तान में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी पर कायम है और 19-22 जुलाई तक कोलंबो में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान किसी भी हाइब्रिड मॉडल प्रस्ताव का विरोध करेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Hamas America के साथ सीधी बातचीत को तैयार, ट्रंप पर लगाया दोहरे मापदंड का आरोप
Topics mentioned in this article