Jasprit Bumrah's place in danger: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोटिल हुए भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इसी महीने पाकिस्तान और दुबई में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह (Bumrah is ruled out) वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं होंगे. रिपोर्ट के अनुसार बुमराह सोमवार को नेशनल क्रिकेट अकादमी गए, जहां उनकी पीठ का स्कैन कराया गया है. और खबर यह है कि बुमराह को अगले पांच हफ्ते के लिए आराम करने के लिए कहा गया है. मतलब यह है कि उनका इंग्लैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज ही नहीं बल्कि, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय है. और जो खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही हैं, उनके अनुसार सेलेक्टरों और भारतीय प्रबंधन ने हाल ही में अंग्रेजों को पानी पिलाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (varun chakravarthy) को टीम में जगह देने का मन बना लिया है.
प्रबंधन ने दिया यह बड़ा संकेत
टीम इंडिया प्रबंधन और BCCI ने संकेत दे दिए हैं कि हाल ही में कोहराम मचाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जसप्रीत बुमराह का विकल्प चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे! वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है. मंगलवार को उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग की. हालांकि, चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए मूल रूप से घोषित टीम में वरुण का नाम नहीं है. लेकिन वरुण के हालिया प्रदर्शन और बुमराह की चोट ने सेलेक्टरों को उन्हें टीम से जोड़ने पर मजबूर कर दिया.
इस धमाल से वरुण को मिली थी टीम इंडिया में जगह
साल 2019 विश्प कप टीम से चोट के कारण आखिरी पलों में टीम से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल आईपीएल में 21 विकेट चटकाकर सेलेक्टरों को अपनी ओर देखने को मजबूर किया था. फिर यही फॉर्म घरेलू विजय हजारे टूर्मामेंट में भी देखने को मिली, तो अगरकर एंड कंपनी ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में जगह दी, तो इस मिस्ट्री स्पिनर ने 5 मैचों में दोनों टीमों में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेकर अपने चयन को पूरी तरह से सही साबित किया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था. जहां गेंदबाजी करते हुए बुमराह के पीठ में दर्द की शिकायत सामने आई थी. बुमराह बीच मैच के दौरान ही मैदान से बाहर लौट गए थे. तभी से बुमराह की चोट की गंभीरता को लेकर लगातार फैंस के बीच चर्चा है. जस्सी ने इसी दौरान न्यूजीलैंड के सर्जन से भी अपनी चोट के बारे में बात की थी. और निष्कर्ष यही निकला कि यह मामला पीठ में ऐंठन से कहीं ज्यादा गंभीर है और प्रबंधन ने ऐंठन को ढाल बनाया है. यही वजह है कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मुकाबलों से भी वह बाहर थे.
(जारी है...)