Champions Trophy 2025: मैदान के बाहर भी खिलाड़ियों को देना होगा यह बड़ा टेस्ट, टीम इंडिया ने भरी मिशन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई की उड़ान

ऑस्ट्रेलिया दौरे में मुंह की खाने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बंधी है, तो इसके पीछे ठोस वजह है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Champions Trophy 2025 schedule: दुबई के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम
मुंबई:

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अगले बड़े अभियान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए शनिवार को दुबई के लिए रवाना हो गई, जहां उसकी एक तरफ मैदान के भीतर कड़ी परीक्षा होगी, तो मैदान के बाहर खिलाड़ियों को भी पहली बार हाल में ही जारी BCCI के "10 सूत्रीय एजेंडे" रूपी टेस्ट से भी गुजरना होगा. इस एजेंडे का खिलाड़ियों पर क्या असर होगा, यह तो मेगा इवेंट के बाद ही पता चलेगा.  सफेद टी-शर्ट और काली ट्रैक पहने रोहित शर्मा जब शनिवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने के लिए अपनी कार से उतरे, तो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के पास इंतजार कर रहे प्रशंसकों ने जोर-जोर से रोहित भाई और रोहित सर कहकर उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा.  मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सहित टीम के अधिकतर सदस्य टीम बस में हवाई अड्डे पहुंचे. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने कुछ प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देकर या हाथ हिलाकर उनका आभार व्यक्त किया.

दोपहर की उड़ान से हुई रवाना टीम

भारतीय टीम पिछले साल जून में टी20 विश्व कप जीतने के बाद एक और वैश्विक ट्रॉफी हासिल करने की उम्मीदों के बीच आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई के लिए दोपहर की उड़ान में सवार हो गई. भारतीय टीम स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए गई है. बुमराह चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.भारत लीग चरण में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा जबकि 23 फरवरी को उसका सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. भारत अपना आखिरी लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा.

यह है कॉन्फिडेंस के ठोस वजह

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैच जीते थे जिससे प्रशंसकों और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. मुंबई हवाई अड्डे पर इकट्ठे हुए समर्थक उम्मीद कर रहे होंगे कि रोहित और कोहली के नेतृत्व में ये दिग्गज एक और जीत हासिल करेंगे जैसा कि उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज में किया था. भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 विश्व कप की कहानी दोहरानी है तो उसके दोनों स्टार बल्लेबाज रोहित और कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टेस्ट क्रिकेट में विफल रहने के कारण इन दोनों को हाल में आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दोनों ने हालांकि फॉर्म में वापसी करने के संकेत दिए. रोहित ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में 90 गेंद पर 119 रन बनाए, जबकि कोहली ने अहमदाबाद में तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था.

Advertisement

रोहित और कोहली बनाएंगे ये विराट रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की करीबी नजर रहेगी. अपने करियर के ढलान पर खड़े रोहित और कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन उनके भविष्य के लिए भी काफी मायने रखेगा. कोहली को वनडे इतिहास में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने के लिए 37 रन की जरूरत है, जबकि रोहित 11,000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज बनने से केवल 12 रन दूर हैं, लेकिन ट्रॉफी के बिना इन आंकड़ों पर कोई गौर नहीं करेगा.

Advertisement

युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका

भारतीय टीम में शामिल कुछ युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह मजबूत करना चाहेंगे. उप-कप्तान गिल अपनी शानदार फॉर्म जारी रखकर उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के चयन समिति के फैसले को सही साबित करना चाहेंगे. चोट के कारण बुमराह की अनुपस्थिति अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों के लिए यह एक अवसर है, जबकि वरुण चक्रवर्ती साबित करना चाहेंगे कि वह टीम के मारक हथियार हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप के टैरिफ पर भारत का जवाब, 50% टैरिफ को भारत ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण