Champions Trophy 2025: अब रोहित को लेकर आई यह बड़ी खबर, पाकिस्तान हुआ गुस्से से आग बबूला

BCCI makes PCB angry: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. और उसकी भारत नाराजगी की सिर्फ एक ही खबर नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PCB on Rohit: चैंपियंस ट्रॉफी की गतियविधियों को लेकर पीसीबी ने गति पकड़ ली है
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर यह खबर रही है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के उदघाटन समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. और इन खबरों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बहुत ही ज्यादा नाराज कर दिया है. मेगा इवेंट का आयोजन फरवरी-मार्च में पाकिस्तान और दुबई में किया जाएगा. उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा पाकिस्तान में होने वाले कप्तानों के परंपरागत फोटोशूट और प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. बता दें कि भारत अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलेगे. इसमें 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला बड़ा मुकाबला भी शामिल है. हालांकि, बीसीसीआई ने रोहित को पाकिस्तान भेजने की खबरों पर न तो कोई पुष्टि की है और न ही इसे खारिज किया है. लेकिन पीसीबी की नाराजगी की एक बड़ी वजह और भी है. 

ICC ऐसा न होने दे: PCB

पाकिस्तान बोर्ड के  अधिकारी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि भारतीय टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं छापने पर विचार कर रही है. PCB के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. पहले उन्होंने पाकिस्तान यात्रा से मना किया, फिर अब कप्तान को उद्घाटन समारोह में नहीं भेज रहे हैं. और अब खबरें आ रही हैं कि वे जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं चाहते.उम्मीद है कि ICC ऐसा होने नहीं देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी."

शनिवार को भारत ने आठ-टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल भी टीम में शामिल हैं.

Advertisement

पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन पाकिस्तान से हार गया था. इस बार भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा और 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगा. भारत का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले क्या-क्या होगा? जानिए पूरा प्रोटोकॉल