Champions Trophy 2025: बासित अली के बड़े दावे पर अब फैंस ने लगाई मुहर, पाकिस्तान में "फटेहाल" हो गया चैंपियंस ट्रॉफी का हाल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले पाकिस्तान में टूर्नामेंट को लेकर शादी जैसा माहौल था, लेकिन चंद दिन के भीतर ही हालात अब एकदम जुदा होे चले हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Champions Trophy 2025: बासित अली ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा खुलासा किया था
कराची:

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali prediciton) ने हाल ही में NDTV से खास बातचीत में स्वीकार किया था कि टीम के शुरुआती राउंड से बाहर होने के बाद से ही आम फैंस ने टूर्नामेंट में रुचि खो दी है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि हमारा यह मानना था कि यह टीम मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच जाती है, तो भी यह हमारी जीत होगी, लेकिन इतने बुरे हाल के बाद फैंस टीम को कोस रहे हैं. इन फैंस का मानना है कि ये खिलाड़ी देश के लिए नहीं, बल्कि अपनी निजी परफॉरमेंस और जगह पक्की करने के लिए खेलते हैं. और अब बासित के कथन पर आंकड़ों ने भी मुहर लगा दी है. पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों की दिलचस्पी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के जल्दी बाहर होने और रमजान की शुरुआत होने के बाद कम हो गई है. शनिवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के लिए नेशनल स्टेडियम में मुश्किल से कुछ हजार लोग थे. इससे आयोजन स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली कि उनके लिए टूर्नामेंट लगभग खत्म हो गया है.

यह भी पढ़ें:

Exclusive: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने देश की क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए दिए ये 5 बड़े सुझाव

Advertisement

स्टेडियम में तैनात एसएसपी इमरान जमील ने कहा, ‘पिछले दो सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल और तनावपूर्ण रहे हैं. इसलिए अब हम काफी राहत महसूस कर रहे हैं. इंग्लैंड के साथ मैच में भी शांति रही.' कराची में 19 फरवरी से शुरू हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए इस शहर में कम से कम 7000 पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक रेंजर्स और यहां तक ​​कि कुछ सैन्य इकाइयां भी ड्यूटी पर थीं. लेकिन जमील ने कहा कि टीमों,अधिकारियों,मीडिया और प्रशंसकों के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने का काम इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही आरंभ हो गया थाय

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अब सुरक्षाकर्मी रमजान में सामान्य ड्यूटी पर लौट सकते हैं.' शनिवार को कॉलेज के दोस्तों के एक समूह के साथ आईं दो बहनों फरिहा और फैजा ने कहा कि पाकिस्तान के बिना चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए खत्म हो गई है. फैजा ने कहा, ‘हम आज आए हैं, क्योंकि हमने मैच के लिए पहले ही टिकट खरीद लिए थे.'

Advertisement

क्रिकेट पत्रकार और विश्लेषक महमूद रियाज ने कहा कि घरेलू टीम के प्रदर्शन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी थोड़ी निराशाजनक रही. उन्होंने कहा, हम इतने वर्षों के बाद एक बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे थे और लोग उत्साहित थे, लेकिन टीम ने वास्तव में सभी को निराश किया.'
 

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Featured Video Of The Day
Parliament Attack से लेकर Pahalgam तक... प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने ये VIDEO दिखाकर इमोशनल कर दिया
Topics mentioned in this article