Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Aus vs Afg) मुकाबले को बारिश ने धो दिया, तो दोनों टीमों को प्वाइंट बांटने को मजबूर होना पड़ा. नतीजा यह रहा कि ग्रुप "B" से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. कंगारुओं के चार अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भी परिणाम नहीं निकला था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 352 का ऐतिहासिक चेज उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्वाइंट बटोरने वाला साबित हुआ. वहीं, ग्रुप "A" में टीम रोहित और न्यूजीलैंड मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश से आगे रहते हुए शीर्ष दो पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें:
किसी भी टीम की टेबल में स्थिति अभी पक्की नहीं
हालांकि, अहम बात यह है कि अभी तक किसी भी टीम की टेबल पोजीशन पूरी तरह से निर्धारित नहीं हुई है. अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाती है, तो कंगारू दूसरे नंबर पर आ सकते हैं, तो वहीं भारत-न्यूजीलैंड मैच का विजेता तय करेगा कि ग्रुप में शीर्ष दो टीमें कौन सी होंगी.
भारत से सेमीफाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी?
इस सवाल को लेकर तमाम फैंस घर-घर से लेकर ऑफिस-ऑफिस तक चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि ग्रुप "A" का विजेता ग्रुप "B" में दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगा, तो वहीं ग्रुप "B" के विजेता की टक्कर ग्रुप "A" की नंबर दो टीम से होगी. अब आप गणित को अच्छी तरह से समझ लें
- अगर कंगारू ग्रुप "B" में टॉप पर रहते हैं और भारत न्यजीलैंड से हार जाता है, तो सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी
- अगर ग्रुप "B" में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर रहता है और भारत आखिरी मैच हार जाता है, तो दुबई में सेमीफाइनल में भारत की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी
-अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है और दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को पीट देता है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में भिड़ेंगे
- वहीं अगर भारत ग्रुप "A" में टॉप पर रहता है और दक्षिण अफ्रीका बड़ी हार के बाद बाहर हो जाता है, तो भारत की सेमीफाइनल में टक्कर अफगानिस्तान से होगी. हालांकि, इस बात की संभावना बहुत की कम है