Champions Trophy 2025: जानें किस टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगा भारत, यह है पूरा समीकरण

Champions Trophy Semi Final: अभी तक के सफर तक किसी भी टीम की प्वाइंट्स टेबल में पायदान तय नहीं हुई है. बहरहाल, आप जान लें कि भारत की टक्कर किससे हो सकती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy Semi Final: सभी की नजरें टीम रोहित पर लगी हुई हैं
नई दिल्ली:

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Aus vs Afg) मुकाबले को बारिश ने धो दिया, तो दोनों टीमों को प्वाइंट बांटने को मजबूर होना पड़ा. नतीजा यह रहा कि ग्रुप "B" से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. कंगारुओं के चार अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भी परिणाम नहीं निकला था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 352 का ऐतिहासिक चेज उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्वाइंट बटोरने वाला साबित हुआ. वहीं, ग्रुप "A" में टीम रोहित और न्यूजीलैंड मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश से आगे रहते हुए शीर्ष दो पायदान पर हैं. 

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड की बैजबॉल स्टाइल हुई टांय-टांय फिस्स, ये आंकड़े देखकर तो आप मान ही लेंगे, टीम रोहित इन 2 बडे़े मामलों में है बॉस

Aus vs Afg: अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ अफगानिस्तान का सेमीफाइनल का दरवाजा, इंग्लैंड को चढ़नी होगी यह एवरेस्ट से भी ऊंची चढ़ाई

Advertisement

किसी भी टीम की टेबल में स्थिति अभी पक्की नहीं

हालांकि, अहम बात यह है कि अभी तक किसी भी टीम की टेबल पोजीशन पूरी तरह से निर्धारित नहीं हुई है. अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाती है, तो कंगारू दूसरे नंबर पर आ सकते हैं, तो वहीं भारत-न्यूजीलैंड मैच का विजेता तय करेगा कि ग्रुप में शीर्ष दो टीमें कौन सी होंगी. 

Advertisement

भारत से सेमीफाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी?

इस सवाल को लेकर तमाम फैंस घर-घर से लेकर ऑफिस-ऑफिस तक चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि ग्रुप "A" का विजेता ग्रुप "B" में दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगा, तो वहीं ग्रुप "B" के विजेता की टक्कर ग्रुप "A" की नंबर दो टीम से होगी. अब आप गणित को अच्छी तरह से समझ लें

Advertisement

- अगर कंगारू ग्रुप "B" में टॉप पर रहते हैं और भारत न्यजीलैंड से हार जाता है, तो सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी

- अगर ग्रुप "B" में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर रहता है और भारत आखिरी मैच हार जाता है, तो दुबई  में सेमीफाइनल में भारत की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी

-अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है और दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को पीट देता है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में भिड़ेंगे

- वहीं अगर भारत ग्रुप "A" में टॉप पर रहता है और दक्षिण अफ्रीका बड़ी हार के बाद बाहर हो जाता है, तो भारत की सेमीफाइनल में टक्कर अफगानिस्तान से होगी. हालांकि, इस बात की संभावना बहुत की कम है


 

Featured Video Of The Day
Bhopal Fire News: भोपाल के Govindpura Industrial Area में भीषण आग | Breaking News