सुनील गावस्कर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, भारत नहीं बल्कि इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता

Sunil Gavaskar Prediction on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब इस बार कौन सी टीम जीतेगी. इसको लेकर भविष्यवाणी की गई है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है, इसको लेकर अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025 Winner Prediction: गावस्कर की भविष्यवाणी

Champions Trophy, 2025 Final Winner Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फऱवरी से होने वाला है. फैन्स टूर्नामेंट के आगाज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भी भविष्यवाणी शुरू हो गई है. ऐसे में अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी (Sunil Gavaskar's bold prediction for Champions Trophy) के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए दावेदार टीम पर अपनी राय दी है.पूर्व भारतीय कप्तान ने भारत को नहीं बल्कि पाकिस्तान को खिताब जीतने का दावेदार माना है. 

 गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "घरेलू टीम पाकिस्तान को पसंदीदा माना जाना चाहिए क्योंकि किसी टीम को उसकी परिस्थितियों में हराना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, ऐसे में पाकिस्तान के पास खिताब बचाने का अच्छा मौका है.' हालांकि गावस्कर ने भारत को भी एक मजबूत दावेदार माना है. 

भारत के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालते हुए, गावस्कर ने जोर देकर कहा कि "वनडे विश्व कप 2023 के फ़ाइनल में हारने के बावजूद, भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और फ़ाइनल तक पहुंचने से पहले लगातार दस मैच जीते थे," पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "भारत एक मजबूत टीम है लेकिन फिर पाकिस्तान  जो एक मेज़बान टीम है उसको फायदा मिल सकता है. मैं समझता हूं कि भारत भी खिताब जीतने की दावेदार है लेकिन पाकिस्तान मेजबान देश है और उसको इस बात का फायदा मिल सकता है. यही कारण है कि पाकिस्तान खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. "

बता दें कि 2024 चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हैं जिन्हें दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल हैं, दूसरी ओर ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल हैं. भारत का अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा, भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है.  वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाने वाला है. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?