रचिन रविंद्र की भविष्यवाणी, भारत-पाकिस्तान नहीं बल्कि इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल

Ravindra Predicts Two Finalists Of Champions Trophy 2025, रचिन रविंद्र ने दो ऐसी टीमों के नाम बताएं है ंजो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rachin Ravindra Prediction on Champions Trophy 2025 Finalists

Champions Trophy 2025 Winner Prediction: न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रविंद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भविष्यवाणी (Ravindra Predicts Two Finalists Of Champions Trophy 2025) की है. रचिन रविंद्र ने दो ऐसी टीमों के नाम बताएं है ंजो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेल सकती है. न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में दो टीमों के नाम बताएं हैं जो फाइनलिस्ट बन सकती है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होने वाला है. 2017 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा. युवा दिग्गज क्रिकेटर ने फाइनलिस्ट के तौर पर भारत और पाकिस्तान के नाम नहीं लिया है. 

 रचिन ने फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, "फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी करना हमेशा बहुत मुश्किल होता है  क्योंकि आप हमेशा  अपनी टीम का नाम लेना चाहते हैं. क्योंकि आप इसमें शामिल हैं. इसलिए उम्मीद है कि हम वहां होंगे. मेरा मतलब है, हम पूरी कोशिश करेंगे कि फाइनल खेलें, दूसरे ग्रुप में भी कई अच्छी टीमें हैं."

रचिन रविंद्र ने दूसरे फाइनलिस्ट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया का चुनाव किया है. रचिन रविंद्र ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम भी खेल रही है. उन्हें नहीं भूलना चाहिए.  मुझे लगता है कि वे वास्तव में एक अच्छी टीम हैं, और उन्होंने दिखाया है कि वे सभी प्रारूपों में कितने मजबूत हैं.  वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतना सबसे बड़ा उदाहरण है. इसलिए उम्मीद है कि फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी."

Advertisement

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है. तो वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला करके चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. चैंपिंयस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के मंत्री ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को ऐसा क्या कहा दिया है कि विवाद खड़ा हो गया?