नासिर हुसैन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल

Nasser Hussain Final prediction Of Champions Trophy 2024, नासिर हुसैन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025 Final Prediction

Champions Trophy 2025 Final Prediction:  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है. नासिर ने उन दो टीमों के बारे में बात की है जो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच सकती है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने (Nasser Hussain Final prediction on Champions Trophy 2024) स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अपनी राय दी है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने फाइनलिस्ट के तौर पर दो टीम के नाम का खुलासा किया है.  बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. वहीं, फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. इस बार पाकिस्तान और दुबई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाली है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है.

ऐसे में पूर्व इंग्लिश कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की और दो टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया का चुनाव किया है . नासिर हुसैन को लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इस बार भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंचेगी. इसके अलावा नासिर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता करार दिया है. (India vs Australia in Champions Trophy 2025 Final)

 ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि. यह टीम वनडे में नंबर वन टीम है और मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचेगी और खिताब भी जीत सकती है. पिछले साल ही इस टीम ने वनडे वर्ल्डकप का खिताब जीता था. मुझे लगता है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम दो बार खिताब जीतने में सफल रही है. भारत 2000 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था तो वहीं 2013 में धोनी की कप्तानी में खिताब जीतने में सफल रहा था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दो बार जीतने में सफल रही है. पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2006 में तो वहीं, दूसरी बार 2008 में खिताब जीतने में सफल रही थी. 

Advertisement

इसके अलावा बता दें कि 2017 में पाकिस्तान की टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुंभ के पहले स्नान पर दिखा अद्भुत नजारा, हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल | City Centre