इंग्लैंड की बैजबॉल स्टाइल हुई टांय-टांय फिस्स, ये आंकड़े देखकर तो आप मान ही लेंगे, टीम रोहित इन 2 बडे़े मामलों में है बॉस

Eng vs Sa: एक समय इंग्लैंड की बैजबॉल शैली दुनिया की बाकी टीमों के लिए मिसाल और दहशत बनी हुई थी. लेकिन आकड़े साफ बोल रहे हैं कि हालिया समय में इस शैली ने उसका खासा नुकसान किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025: बैजबॉल के बीच जो. रूट ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी में किसी ने नहीं सोचा था कि मेजबान पाकिस्तान का इतना बुरा हाल होगा, तो इसकी भी कल्पना किसी ने नहीं की थी कि पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैड का हाल ऐसा होगा. इंग्लिश टीम करीब-करीब मेगा इवेंट से बाहर हो चुकी है. शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके बल्लेबाज कुछ सम्मान बटोर सकते थे, लेकिन यहां भी वे मानसिक रूप से हारे हुए दिखाई पड़े. और अब जब आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे एक बात यह भी निकल कर आई है, जो हाल इंग्लैंड का हुआ है, उसके लिए बहुत हद तक जिम्मेदार बैजबॉल शैली भी है, जिसके जनक न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम हैं. आंकड़ा सामने आया है कि साल 2024 से लेकर अभी तक वनडे मैचों में इंग्लिश टीम ने शुरुआती दस ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट अटैकिंग शॉट खेलते हुए गंवाए और इस दौरान उसका औसत बहुत ही खराब रहा. वहीं, इस समयावधि में टीम रोहित ने दो मामलों में दुनिया को बताया है कि उसका कोई जोड़ नहीं है.

बैजबॉल का निकला दम

साल 2024 के बाद से आंकडे़ साफ कह रहे हैं कि प्रदर्शन के लिहाज से ही नहीं, बल्कि आंकड़ों के पहलू से भी इंग्लैंड की बैजबॉल स्टाइल की हवा निकल गई है. इस समय अवधि के दौरान दुनिया की 20 टीमों में इंग्लैंड ने शुरुआती दस ओवरों में सबसे ज्यादा 51.6 % आक्रामक शॉट खेले. इस दौरान उसने 23 विकेट गंवाए और उसका औसत 27.73 का रहा. मतलब इस दौरान उसका प्रत्येक विकेट 27.73 रन अंतराल पर गिरा. यह बताता है कि अटैकिंग शॉट खेलना उसके बल्लेबाजों को कितना ज्यादा भारी पड़ा. 

सिर्फ स्ट्राइक-रोटेट ही बेहतर रहा

वहीं, साल 2024 से अभी तक उसके बल्लेबाजों का स्ट्राइक-रोटे 24.5  प्रतिशत रहा. इसमें उसने 3 विकेट गंवाए और औसत 56.33 का रहा. यह बताता है कि इंग्लिश बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने के मामले में खासे बेहतर रहे हैं

इस मामले में भारत है बॉस, इंग्लैंड तीसरे नंबर पर

वहीं, इंग्लिश टीम साल 2024 के बाद से दुनिया की उन टॉप तीन टीमों से एक रही है, जिसने हर ओवर में छह रन बनाए हैं या मैच में हर गेंद पर एक रन या इससे ज्यादा बनाया है. इस मामले में टीम इंडिया अव्वल है. भारत रन-ए-बॉल के मामले में औसत 6.83 है, तो ऑस्ट्रेलिया का 6.78, वहीं इंग्लैंड तीसरे (6.07) नंबर पर है. भारत औसत  (68.37) में भी बेस्ट है. मतलब भारत का हर विकेट इतने स्कोर के बाद गिरा है. 
 

Featured Video Of The Day
Sushant Singh Rajput की बहन Divya Gautam Digha से लड़ेंगी चुनाव | NDTV Exclusive