शमी का टेस्ट क्रिकेट में जलवा, एक दो नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों को इस मामले में दी मात

सुपरस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम में कुल आठ विकेट चटकाते हुए शमी ने कई धुरंधरों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
सेंचुरियन:

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa national Cricket Team) के बीच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन (Centurion) स्थित सुपरस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम (SuperSport Park Cricket Stadium) में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ ऐतिहासक जीत हासिल की. मैच के दौरान लगभग सभी खिलाड़ी जबरदस्त लय में नजर आए. केएल राहुल जहां पहली पारी में टीम के लिए शतक जड़ने में कामयाब रहे. वहीं 31 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 प्लस विकेट लेने वाले 11वें खिलाड़ी बनें. 

यही नहीं सुपरस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम में कुल आठ विकेट चटकाते हुए शमी ने कई धुरंधरों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. शमी ने सेंचुरियन टेस्ट में कई अन्य उपलब्धियां भी हासिल कीं. इन उपलब्धियों के बीच जो सबसे खास उपलब्धी रही वह थी कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में विश्व क्रिकेट के तीन धुरंधर खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. शमी ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जिन तीन खिलाड़ियों को पछाड़ा है. उसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 71 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जेए स्नो और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर एंडी रॉबर्ट्स का नाम शामिल है.

AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ट्रेविस हेड पाए गए कोविड पॉजिटिव

थॉमसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1972 से 1985 के बीच 51 मैच खेलते हुए 90 पारियों में 28.00 की एवरेज से 200, स्नो ने इंग्लैंड के लिए 1965 से 1976 के बीच 49 मैच खेलते हुए 93 पारियों में 26.66 की एवरेज से 202 और एंडी रॉबर्ट्स ने वेस्टइंडीज के लिए 1974 से 1983 के बीच 47 मैच खेलते हुए 90 पारियों में 25.61 की एवरेज से 202 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

वहीं बात करें शमी के क्रिकेट करियर के बारे में तो वह टीम इंडिया के लिए सेंचुरियन टेस्ट के बाद 203 सफलता प्राप्त कर चूके हैं. इस दौरान वह 55 मैच की 104 पारियों में मैदान में उतरे हैं. शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 बार चार और छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. 

Advertisement

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi: Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी | AAP