आखिरी गेंद पर किस्मत ने मारी पलटी, दोस्त 'समद' के कारनामें देख खुशी से उछल पड़े उमरान मलिक, ऐसे मना जश्न, Video

Abdul Samad Umran Malik Video: आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी. गेंदबाज संदीप शर्मा थे, जिन्होंने इसी सीजन आईपीएल में दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर धोनी को आखिरी गेंद पर 5 रन बनाने से रोक दिया था. ऐसे में उम्मीद यही थी कि इस बार भी संदीप शर्मा कमाल करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
celebrations of Umran Malik viral

Abdul Samad Umran Malik Video:  राजस्थान के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. जम्मू कश्मीर के अब्दुल समद (Abdul Samad) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को ऐसी जीत दिलाई जिसकी उम्मीद न के बराबर थी.  आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी. गेंदबाज संदीप शर्मा थे, जिन्होंने इसी सीजन आईपीएल में दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर धोनी को आखिरी गेंद पर 5 रन बनाने से रोक दिया था. ऐसे में उम्मीद यही थी कि इस बार भी संदीप शर्मा कमाल करेंगे. 

लेकिन इस बार किस्मत अब्दुल समद के साथ थी. आईपीएल में हर सीजन के तहत खुद को साबित करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे समद के लिए यह मौका नहीं चूकने वाला था. हालांकि किस्मत ने उनका साथ दिया. यही कारण था कि आखिरी गेंद नो बॉल पड़ी जिसपर समद आउट हो गए थे. लेकिन किस्मत को बदलना किसी के वश में नहीं होता है. ऐसा ही समद के साथ हुआ. नो बॉल होने से समद के पास अपनी किस्मत को लिखने का एक और मौका मिला.

IPL 2023 : प्लेऑफ की रेस में 'जिंदा' है हैदराबाद, Points Table में टॉप 4 में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प

Advertisement

इस बार समद ने वही किया जो मौका मिलने पर इंसान करता था. आखिरी सही गेंद पर समद ने गेंदबाज से सर से ऊपर से फ्लैट छक्का लगाकर हैदराबाद को 4 विकेट से जीत दिला दी. 

Advertisement

उमरान का जश्न देखने लायक था. 
अपने दोस्त अब्दुल समद को मैच की हीरो बनता देख उमरान (Umran Malik) अपनी खुशी रोक नहीं पाए. जैसे ही समद ने छक्का लगाया उमरान मैदान पर भागे और अपने दोस्त को गले से लगा लिया. उमरान की आंखों में संतोष और संतुष्टी का भाव साफ झलक रहा था. दरअसल, समद  के कारण ही उमरान को हैदराबाद की टीम में पहचान मिली थी. समद ही ऐसे शख्स है जिसके कारण उमरान को हैदराबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ने का मौका मिला था. उमरान ने काफी कम समय में अपनी पहचान बना ली लेकिन अब्दुल हर सीजन में एक ही उम्मीद के साथ आते रहते कि उन्हें भी पहचान मिलेगी. लेकिन इस बार अब्दुल की किस्मत ने उनका साथ दिया और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच फिनिश किया और हैदराबाद को आईपीएल 2023 में अहम जीत दिला दी. 

Advertisement
Advertisement

ग्लेन फिलिप्स प्लेयर ऑफ द मैच
ग्लेन फिलिप्स ने केवल 7 गेंद खेलकर मैच को बदल कर रख दिया था. हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने 22 रन बनाए और मैच को करीब लाकर खड़ा कर दिया था. तेज गेंदबाज कुलदीप यादव की पहली 4 गेंद पर  फिलिप्स ने 6 6 6 4  का स्कोर बनाकर महफिल ही लूट ली थी. जिस समय फिलिप्स आउट हुए उस समय हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन की दरकार थी. वहीं, आखिरी 2 ओवर में हैदराबाद को 41 रन की दरकार थी.  फिलिप्स  ने केवल 7 गेंद खेलकर मैच को पलट कर रख दिया. 

राजस्थान ने मैच में पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 214 रन बनाए थे जिसमें बटलर ने 59 गेंद पर 95 और संजू सैमसन ने 38 गेंद पर 66 रन बनाए थे, जिसके बाद हैदराबाद ने 6 विकेट पर 217 रन बनाकर मैच को जीत लिया. राहुल त्रिपाठी ने 47 और अभिषेक शर्मा ने 55 रन की पारी खेली. वहीं, फिलिप्स ने 7 गेंद पर 25 रन और समद ने 7 गेंद पर 17 रन बनाकर हैदराबाद को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

--- ये भी पढ़ें ---

* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

Featured Video Of The Day
Global Investor GQG Partners ने कैसे अमेरिकी आरोप और भारत की सियासी साजिश को किया बेनकाब?