SA vs SL 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी दिन 143 रनों की जरुरत है और 5 विकेट अभी उनके हाथ में है. अफ्रीका ने पहली पारी में 358 रन बनाये थे जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 328 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद मामूली बढ़त के साथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में खेलते हुए फिर 317 रन बनाये और श्रीलंका के सामने जीत के लिए ये लक्ष्य रखा.
श्रीलंका की दूसरी पारी में एक दमदार कैच देखा गया जो कई बार टपका दिया जाता है. पारी के 34वें ओवर की पहली गेंद पर केशव महाराज ने विकेटकीपर कैइल वेरेन्ने के विकेट के दूसरे तरफ छलांग लगाते हुए कमिंडू मेंडिस को पवेलियन भेजा, अब ये कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और इसे इस साल का सबसे शानदार कैच बताया गया है. श्रीलंका दूसरी पारी में अब तक 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना चुकी है.