झूलन के आखिरी मैच में कप्तान हरमन नहीं रोक पाई अपने आंसू, लॉर्ड्स के मैदान पर महान क्रिकेटर की शानदार विदाई

महान महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी जब इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने मैदान पर आई तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें टॉस के दौरान भी खुद के साथ ही रहने का आग्रह किया और झूलन ने इसे स्वीकार भी कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Jhulan Goswami Retirement
नई दिल्ली:

भारत की महान महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) आज (24 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपने करियर का आखिरी मैच खेल रही हैं. आखिरी मैच से पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम मीटिंग के दौरान काफी भावुक नज़र आईं और हरमन को गले लगाकर रोने लगी. जिसका वीडियो सामने आया है.

20 सालों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रही ये तेज़ गेंदबाज़ जब इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेलने मैदान पर आई तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें टॉस के दौरान भी खुद के साथ ही रहने का आग्रह किया और झूलन ने इसे स्वीकार भी कर लिया. 

टीम मीटिंग के दौरान माहौल काफी भावुक करने वाला था.


वहीं मैच से पहले झूलन गोस्वामी को एक स्पेशल मोमेंटो से भी सम्मानित किया गया. 

Advertisement

झूलन गोस्वामी के शानदार क्रिकेटिंग करियर और उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी बन रही है. झूलन ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच, 214 वनडे और 68 टी -20 मैच खेले हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर झूलन कुल 353 विकेट हासिल किए हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India के Air Strike से घबराया Dawood Ibrahim, जान बचाने के लिए छोड़ा Karachi - सूत्र | Pakistan
Topics mentioned in this article