Review सफल नहीं होने पर भड़के हार्दिक पांड्या, गुस्से में कही ऐसी बात, स्टंप माइक में कैद रिएक्शन- Video

हर्षल पटेल ने 10.5 ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या पर रिवियू के लिए दबाव बनाया लेकिन रिवियू में तीसरे अंपायर ने भी इसे LBW करार नहीं दिया. इस बात से पांड्या काफी खफा नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IRE vs IND: हार्दिक पांड्या को हर्षल और ईशान पर आया गुस्सा
नई दिल्ली:

भारतीय टीम मंगलवार को दूसरे टी20 (IRE vs IND) में आयरलैंड के खिलाफ 225 रन का स्कोर बनाकर भी मुश्किल में पड़ गई थी. दीपक हुड्डा (104) और संजू सैमसन (77) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत (Team India) ने ये विशालकाय स्कोर खड़ा किया था. लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाजों ने इसे एक चुनौती की तरह लिया और जीत की आस में अपनी जान लगा दी. पॉल स्टर्लिंग (40), एंडी बालबर्नी (60) और हैरी टेक्टर (39) की शानदार पारियों के बाद जॉर्ज डॉकरेल (16 गेंद में नाबाद 34 रन) और मार्क अडायर (12 गेंद में नाबाद 32 रन) विस्फोटक अंदाज से मैच को बराबरी ले आए थे. 

हालांकि उमरान मलिक (Umran Malik) ने आखिरी ओवर में 17 रन नहीं पड़ने दिए और टीम इंडिया ये मैच चार रन से जीत गई. शुरुआत की तीन गेंदों में उमरान ने एक नो बॉल के साथ 9 रन दिए लेकिन आखिरी के वो तीन गेंदों ने भारत की जीत सुनिश्चित की, जिसमें सिर्फ तीन रन गए. 

मैच के दौरान ऐसे कई मौके आए जब भारतीय टीम के हाथ से ये मुकाबला निकलता दिख रहा था. कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चेहरे पर तनाव साफ दिखाई देने लगा था. ऐसे में 11 ओवर में हर्षल पटेल  (Harshal Patel) गेंदबाजी कर रहे थे और विकेट के पीछे ईशान किशन मौजूद थे. 

Advertisement

* Malaysia Open 2022: पीवी सिंधु ने अगले दौर में किया प्रवेश, साइना नेहवाल बाहर 

17 साल बाद पाकिस्तान आएगी इंग्लैंड की टीम, PCB ने इन दो शहरों को मेजबानी के लिए चुना 

BCCI ने किया नजरअंदाज, तो मल्टी नेशन टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान बना रहा है ये प्लान 

आयरलैंड का स्कोर तीन विकेट गवांकर 119 रन का था. हर्षल ने ओवर की पांचवी गेंद डाली और गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगते हुए पीछे चली गई. एक टप खाने के बाद गेंद को विकेटकीपर (Ishan Kishan) ने दस्तानों में जमा किया. हर्षल ने अंपायर से LBW की अपील की. अंपायर द्वारा आउट नहीं दिए जाने पर ईशान और हर्षल ने रिवियू के लिए कप्तान पांड्या पर दबाव बनाया.

Advertisement

हालांकि रिवियू में तीसरे अंपायर ने भी इसे LBW करार नहीं दिया. इस चक्कर में भारत ने अपना एक रिवियू गंवा दिया. कप्तान इस बात से काफी खफा नजर आए. जिसके बाद स्टंप माइक पर उन्हें ईशान और हर्षल के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भी सुना जा सकता है. 

Advertisement

उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. 

Advertisement

अंत में भारत ने ये मैच चार रन से जीत लिया और दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप दर्ज की. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की ये पहली सीरीज थी, जिसमें उन्होंने शानदार जीत हासिल की है. 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
World Health Day: देश की बड़ी आबादी सेहत को लेकर जागरूक नहीं, क्या हैं 5 बड़े खतरे?