"मनोरंजन को बेवकूफी के साथ नहीं मिला सकते", इंग्लैंड पूर्व कप्तान बल्लेबाजों पर बरसे

Ashes 2023: पैट कमिंस की टीम ने मैच के तीसरे दिन मैच में अच्छी वापसी की और इंग्लैंड ने भी उनकी खासी मदद की. शुक्रवार को इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 278 रन से शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दूसरी पारी में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद इंग्लैंड बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जारी एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के लिए अपने बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई है. पैट कमिंस की टीम ने मैच के तीसरे दिन मैच में अच्छी वापसी की और इंग्लैंड ने भी उनकी खासी मदद की. शुक्रवार को इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 278 रन से शुरू की. तब कप्तान बेन स्टोक्स खुद 17 और हैरी ब्रूक 45 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन ये दोनों ही आगे बड़ी पारी में तब्दील  करने में नाकाम रहे. और पूरी इंग्लिश टीम 325 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. और इसकी वजह बना खराब शॉट सेलेक्शन, जो वॉन सहित सभी को चुभ रहा है. कंगारू बॉलरों ने मौसम का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के आखिरी छह विकेट 47 पर ,समेट दिया.  

माइकल वॉन ने एक अंग्रेजी अखबार के लिए लिखे कॉलम में कहा कि इंग्लैंड को वास्तविकता समझने की जरूरत है. वह मनोरंजन को बेवकूफी के साथ नहीं मिला  सकते. उन्होंने लिखा कि शुरुआती 188 रन के दौरान इंग्लैंड ने अच्छी क्रिकेट खेली. कंगारू पेसरों को भी मदद नहीं मिली क्योंकि बॉल ज्यादा स्विंग नहीं कर रही थी. ऐसे में उन्होंने शॉर्ट गेंदों का सहाररा लिया. और इसके बाद तो पूरी तरह बेवकूफी ही देखने को मिली. 

माइकल स्टॉर्क सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई बॉलर रहे, जिन्होंने 88 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि जोश हैजलवुड और ट्रैविस के हिस्से में दो-दो विकेट आए. इस प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 91 रन की बढ़त लेने में सफल रही. पहली पारी में यह स्टीव स्मिथ के 110 रन थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 416 रन बनाने में कामयाब रही थी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* सौरभ गांगुली ने रहाणे को टेस्ट उप-कप्तान बनाने पर कह दी बड़ी बात, 'सरफराज़ खान को...'

* Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में कर दिया ये ऐतिहासिक कारनामा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat के Porbandar में Coast Guard का Helicopter Crash, 3 लोगों की मौत की खबर | Breaking News
Topics mentioned in this article