"क्या इस सूरत में सेलेक्टर्स..." रोहित की कप्तानी को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित एक अच्छे कप्तान हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है. रोहित एक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज हैं, इसे लेकर भी किसी को कोई शक नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
WTC Final के बाद रोहित शर्मा आलोचकों की नजर में चढ़ गए हैं
नई दिल्ली:

हाल ही में WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से हारने के बाद टीम इंडिया और उसके स्टार खिलाड़ी आलचकों के निशाने पर हैं. यह भी देखने की बात होगी कि BCCI यहां से क्या रोडमैप भविष्य के लिए तैयार करता है. जिन खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है, उनमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे आगे हैं. रोहित न ही निजी प्रदर्शन से प्रभावित कर सके और कप्तानी में भी वह की जगह चूक गए. सबसे बड़ी चूक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला रहा. यही वजह रही कि अब एक बड़ा खेमा 36 साल के रोहित की जगह किसी और को टेस्ट कप्तान बनाने की मांग कर रहा है. अब आकाश चोपड़ा ने कहा है कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि रोहित इस साल के बाद कप्तान बने भी रहेंगे या नही.

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित एक अच्छे कप्तान हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है. रोहित एक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज हैं, इसे लेकर भी किसी को कोई शक नहीं है, लेकिन मैं उनके भविष्य को लेकर सौ फीसद आश्वस्त नहीं हूं. और वजह यह है कि पिछले दो सर्किल में टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में WTC Final खेला है और दोनों में ही भारत को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी है. 

आकाश ने कहा कि उम्र भी अब रोहित के साथ नहीं है और यह एक वास्तविकता है. जब आप अगले दो साल और एक और WTC सर्किल (2025) की ओर देखते हो, तो रोहित अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से उनके खेलने की चाहत से जुड़ा है. छह सीरीज एक बहुत ही ज्यादा समय है. 

Advertisement

कमेंटरी में अपनी पहचान बना चुके पूर्व ओपनर ने भारतीय मैनजमेंट से टेस्ट टीम के नेतृत्व के लिए रोहित के अलावा दूसरा विकल्प भी देखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर तक और दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटने तक क्या सेलेक्टर्स अगले WTC Final के बारे में सोच सकते हैं. यहां से एक साल बाकी बचेगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और इसके बाद आपको ऑस्ट्रेलिया जाना है. ऐसे में क्या उन्हें बदलाव की ओर देखना चाहिए? वास्तव में यह बहुत ही रुचिकर होने जा रहा है. भारत अगले WTC सर्किल के लिए अगले महीने विंडीज के खिलाफ शुरआत करेगा. टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: इंसान जल्द नहीं सुधरा तो टूट जाएगा धरती का धीरज! | Global warming