Wasim Akram: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का खिताब कौन सी टीम जीतेगी? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई खलबली

Who win the Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025 Winner Prediction, Wasim Akram reacted on it

Wasim Akram on Champions Trophy 2025: 'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से मशहूर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उस टीम के बारे में बात की है जिसे वो चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतते हुए देखना चाहते हैं. दुबई में ILT20 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अकरम से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर सवाल किया गया जिसपर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज ने रिएक्ट किया. दरअसल, एक पत्रकार से अकरम से पूछा कि क्या पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकती है. इस सवाल का अकरम ने जवाब दिया और कहा, "मैं चाहूंगा कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रहे. लेकिन यह पाकिस्तान के लिए असान नहीं होने वाला है. टॉप 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के लिए एक दूसरे का सामना करने वाली है. सभी टीमें बड़े से बड़े मैच खेलने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होने वाला है. दुबई की पिच आसान नहीं है. जो मैंने विकेट देखी है तो मुझे लगता है कि टीम में स्पिनर्स होने से फर्क तो पड़ेगा. मेरी गट फीलिंग है कि पाकिस्तान सेमाफाइनल तक आए". 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होना है. बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग ले रहीं हैं. टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. 

1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान में कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड की टीम है तो वहीं, ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है. सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें पहुंचेगी. इसके अलावा सभी टीमों को अपनी आखिरी टीम की घोषणा 11 फरवरी तक करनी होती होगी.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Squad for Champions Trophy 2025)

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन और अबरार अहमद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Yamuna पर दिल्ली का असली चैलेंज क्या है? | Hum Log