धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी देख ब्रायन लारा ने पूछ लिया दिलचस्प सवाल, क्या माही देंगे जवाब?

Brian Lara Wants to Ask MS Dhoni: ब्रायन लारा सीएसके स्टार एमएस धोनी के मुरीद हो गए हैं. उनका कहना है कि धोनी से पूछा जाना चाहिए कि क्या वह उपरी क्रम में आकर बल्लेबाजी करना चाहते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni

Brian Lara Wants to Ask MS Dhoni: आईपीएल 2024 में एमएस धोनी एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. मैदान में जब भी उन्हें मौका मिला है, तब उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए हैं. यही वजह है की लोग उनकी उम्दा बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं. लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि वह उपरी क्रम में बल्लेबाजी क्रम के लिए आएं. जिससे वह उनकी शानदार बल्लेबाजी का ज्यादा से ज्यादा लुत्फ उठा सकें. 

क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की भी कुछ यही सोच है. उनका कहना है की धोनी से पूछा जाना चाहिए कि क्या वह उपरी क्रम में आकर बल्लेबाजी करना चाहते हैं? हालांकि उनको पता है कि 42 वर्षीय धोनी अपने बल्लेबाजी क्रम में बदल्वाव पर विचार नहीं करेंगे. क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ-साथ वह अपने घुटने में हुई पुरानी समस्या से परेशान हैं.

घुटने में आ रही दिक्कत के अलावा धोनी लगातार युवाओं को मौका भी देना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने सीजन शुरू होने से पूर्व कप्तानी भी छोड़ दी है. उनके ही सुझाव पर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. माही को लगातार मैदान में गायकवाड़ को अहम मौकों पर सुझाव देते हुए देखा जाता है. 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान लारा ने कहा कि यह बहुत अच्छा सवाल है. उनसे (धोनी) सवाल पूछना होगा कि क्या आप उपरीक्रम में बैटिंग करना चाहते हैं? क्योंकि मैं देख रहा हूं कि वह अपनी टीम के लिए बहुमूल्य योगदान दे रह हैं.'

एमएस धोनी अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ काफी आक्रामक नजर आए थे. टीम के लिए निचले क्रम में उन्होंने महज 9 गेंदों का सामना किया. इस बीच 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 28 रन की तेज तर्रार पारी खेलने में कामयाब हुई थे. हालांकि, उनकी इस उम्दा पारी के बावजूद सीएसके की टीम को लखनऊ के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: रोहित-अगरकर के बीच इस तारीख को होने जा रही है मीटिंग! 9 खिलाड़ी कन्फर्म, हार्दिक पंड्या पर होगी चर्चा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Damoh Fake Doctor News: NDTV की Exclusive पड़ताल में 'डॉ डेथ' के खिलाफ हुए कई चुकाने वाले खुलासे