T20 World Cup में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए ब्रायन लारा और मिक्की ऑर्थर बने पैनल का हिस्सा

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम रैंकिंग में निचले क्रम में आने वाली स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीम से मुकाबला हार कर सुपर 12 में भी जगह नहीं बना पाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सुपर 12 में भी जगह नहीं बना पाई थी वेस्टइंडीज

T20 World Cup: दो बार की विजेता रह चुकी वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप के सुपर 12 (Super 12) में भी नहीं क्वालीफाई कर पाई. अब हार की समीक्षा करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक स्वतंत्र पैनल  का गठन किया है. इस पैनल में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) को शामिल किया गया है. सीडब्ल्यूआई ने आज घोषणा की कि समीक्षा समूह वैश्विक टूर्नामेंट में टीम की तैयारी और प्रदर्शन के सभी पहलुओं का मूल्यांकन करेगा" पैनल के तीन सदस्य हैं वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ और मौजूदा आईपीएल टी20 के हेड कोच ब्रायन लारा, उनके साथ पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व कोच मिकी आर्थर और न्यायमूर्ति पैट्रिक थॉम्पसन जूनियर, जो की पूर्वी कैरेबियन सुप्रीम कोर्ट में एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं जो समूह की अध्यक्षता करेंगे.

वेस्टइंडीज की टीम रैंकिंग में निचले क्रम में आने वाली स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीम से मुकाबला हार कर सुपर 12 में भी जगह नहीं बना पाई थी. इस हार से वेस्टइंडीज क्रिकेट को चाहने वालों को बहुत हताशा और निराशा हुई थी. ग्रुप बी का क्वालिफायर राउंड तस्मानिया के बेलेरिव ओवल में खेला गया था, जहां वेस्टइंडीज टीम ने जिम्बाब्वे पर अपनी एकमात्र जीत हासिल की थी, वहीं ज़िम्बाब्वे एक ऐसी टीम जिसने स्कॉटलैंड और आयरलैंड दोनों को हराकर वेस्टइंडीज से पहले सुपर 12 में  क्वालीफाई किया था। ये तीन सदस्यों का पैनल वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर्स को रिपोर्ट सौपेगा. इससे ये प्रतीत होता है कि यह समीक्षा भविष्य के प्रदर्शन समीक्षाओं के लिए एक प्रक्रिया और टेम्पलेट स्थापित करेगा.

यह भी पढ़े-

* IPL 2023: चोटिल Glenn Maxwell की वापसी को लेकर RCB के क्रिकेट निदेशक ने दिया अपडेट, DK के लिए कही बड़ी बात

“..आप उसे आउट नहीं कर सकते”, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस पाकिस्तानी स्टार की तारीफ के पुल बांधे

Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 5 टेस्ट मैचों के लिए इन शहरों को मिल सकती है मेजबानी 

पैनल की नियुक्तियों पर टिप्पणी करते हुए सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा "सीडब्ल्यूआई भाग्यशाली है कि इस तरह के जानकार और पूरी तरह से स्वतंत्र पैनल चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में वेस्टइंडीज क्रिकेट की सेवा करने के लिए सहमत हैं. इस महत्वपूर्ण समीक्षा परियोजना के लिए अपना मूल्यवान समय देने के उनकी प्रतिबद्धता के लिए  मैं  विशेष रूप से आभारी हूं".

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: Yogi Adityanath और Akhilesh Yadav में यादव बनाम ठाकुर की जंग | Party Politics