सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में लारा और स्टेन को मिली अहम जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले गुरुवार को अपने सहयोगी स्टाफ में शामिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लारा और स्टेन सनराइजर्स के खेमे में हुए शामिल
नई दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले गुरुवार को अपने सहयोगी स्टाफ में शामिल किया. आईपीएल के दौरान अमूमन कमेंट्री करने वाले लारा सनराइजर्स के कोचिंग विभाग में अपनी भूमिका निभाएंगे. उन्हें रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. टीम ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की.

सनराइजर्स सहित कई अन्य आईपीएल टीमों की तरफ से खेल चुके स्टेन को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उन्होंने इस साल के शुरू में संन्यास लेने की घोषणा की थी. श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन स्पिन गेंदबाजी कोच बने रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी की मुख्य कोच के रूप में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर बेलिस ने 2021 सत्र के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था. मूडी पिछले सत्र में सनराइजर्स के क्रिकेट निदेशक थे. 

SA vs IND: रद्द नहीं होगा भारत का अफ्रीका दौरा! क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और बीसीसीआई ने लिए हैं कई अहम फैसले

भारत के पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी को क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच रहे साइमन कैटिच को सहायक कोच नियुक्त किया गया है.

सनराइजर्स ने फरवरी में होने वाली मेगा नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों कप्तान केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद को ‘रिटेन' कर रखा है. सनराइजर्स की टीम आईपीएल 2021 में अंतिम स्थान पर रही थी.

रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री पर निशाना साधा

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
दुनिया वायरस से परेशान मगर इस शहर में बीमार पड़ने पर भी लगा दिया गया BAN
Topics mentioned in this article