Brett Lee on best bowler in the world cricket: ब्रेट ली ने विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज के बारे में बात की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने मिचेल स्टार्क को नहीं बल्कि भारत के जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया है. बता दें कि भारतीय टीम इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और अबतक कुल 21 विकेट तीन टेस्टक मैचों में हासिल करने में सफल हो गए हैं. बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ली ने आगे कहा, " बुमराह किसी भी अन्य गेंदबाज से मीलों आगे हैं और अन्य गेंदबाजों के लिए कोई अनादर नहीं है, लेकिन वह सर्वश्रेष्ठ हैं. मैं उन्हें बेस्ट मानता हूं. उनके जैसा दूसरा गेंदबाज इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में कोई नहीं है."
बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 53 विकेट अबतक चटका लिए हैं. सिराज में अभी भी निरंतरता की कमी है, जबकि टीम मैनेजमेंट हर्षित राणा और आकाश दीप के बीच फेरबदल कर रहा है. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. चौथे टेस्ट में भारतीय इलेवन क्या होगी, इसको लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है.